प्रयागराज में बड़ा हादसाः छत्तीसगढ़ से कुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

Published : Feb 15, 2025, 07:44 AM ISTUpdated : Feb 15, 2025, 08:11 AM IST
Tragic road accident in prayagraj

सार

Road Accident In Prayagraj: प्रयागराज जाते समय श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की बस से टक्कर हो गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल  हो गए।

Road Accident In Prayagraj: प्रयागराज कुंभ जा रहे दस श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो कार और बस के बीच आमने-सामने से हुई इस टक्कर में 19 लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करवाया।

हादसे में 10 लोगों की मौत

इस हादसे में बोलेरे में सवार सभी दस लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इस हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए जो संगम में स्नान करने के बाद वाराणासी जा रहे थे। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ है।
 

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने बताया कि मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। यह हादसा रात करीब 1 बजे मेजा थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के मुताबिक बस और बोलेरो के आमने-सामने आ जाने से ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ: 50 करोड़ का आंकड़ा पार, क्या है रहस्य?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया अपना मूलमंत्र, बताया काम करने का फार्मूला
बूथ पर जीत की तैयारी, एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का मंत्र