जनजाति गौरव पखवाड़ा: सीएम योगी बोले- धरती आबा बिरसा मुंडा ने दिया ‘अपना देश-अपना राज’ का नारा

Published : Nov 13, 2025, 05:30 PM IST
Janjati Bhagidari Utsav Lucknow

सार

Janjati Bhagidari Utsav 2025: CM योगी ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने अपना देश-अपना राज का नारा देकर आजादी की अलख जगाई। सीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ किया और जनजाति समाज को विकास योजनाओं से जोड़ने की बात कही।

लखनऊ, 13 नवंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा भारत की आजादी के सच्चे समर्थक थे। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चलाया, जिसके कारण ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। केवल 25 साल की उम्र में उन्होंने रांची जेल में अंतिम सांस ली। सीएम ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज को ‘अपना देश-अपना राज’ का नारा दिया। उनका मानना था कि जब देश हमारा है तो शासन भी हमारा होना चाहिए, किसी विदेशी का नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रेरणा से 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जनजाति भागीदारी उत्सव का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ ‘जनजाति भागीदारी उत्सव’ का शुभारंभ किया। उन्होंने यहां लगी हस्तशिल्प और कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश समेत अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के कलाकारों ने अपनी लोक प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष की खासियत है कि 1 से 15 नवंबर तक पूरे देश में जनजाति गौरव पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिससे जनजाति समुदाय को समाज और राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।

22 राज्यों के कलाकार बने उत्सव के सहभागी

सीएम योगी ने बताया कि इस सांस्कृतिक समागम में 22 राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया। इसमें अरुणाचल प्रदेश पार्टनर स्टेट है। गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, सिक्किम, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मिजोरम, गोवा, केरल, पश्चिम बंगाल, असम, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, झारखंड और पंजाब के कलाकारों ने भी भागीदारी की। उत्सव में हस्तशिल्प, जनजातीय व्यंजन, साहित्यिक मंच और विकास प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहे।

जनजाति समुदाय की शिक्षा और भागीदारी में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जनजातीय जनसंख्या भले कम है, लेकिन अब उनकी शिक्षा का स्तर और सरकारी भागीदारी तेजी से बढ़ी है। पहले जहां अनुसूचित जनजाति की सीटें खाली रह जाती थीं, वहीं हाल ही में हुई 60,244 पुलिस भर्ती में सभी सीटें उसी समुदाय के युवाओं से भरी गईं।

थारू, मुसहर, कोल समेत जनजातियों को योजनाओं से जोड़ा

सीएम ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि प्रदेश की सभी जनजातियों, थारू, मुसहर, चेरो, बुक्सा, सहरिया, कोल, गौड़ आदि को हर सरकारी योजना का लाभ दिया जाए। इसी लक्ष्य से सरकार मिशन मोड में काम कर रही है, जिससे इन जनजातियों तक पेयजल, बिजली, पेंशन, राशन कार्ड और आयुष्मान भारत योजना जैसी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

पीएम आदिवासी न्याय महाभियान और जनमन योजना से मिला सहारा

सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनमन योजना के तहत आदिवासी न्याय महाभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बिजनौर जिले में बुक्सा जनजाति के 815 परिवारों को लाभ मिला है, जिनमें 145 प्रधानमंत्री आवास, हर घर बिजली-पानी, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आंगनबाड़ी सेंटर, मोबाइल टावर और वनधन केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।

517 जनजातीय गांवों तक पहुंचा विकास

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के 517 जनजातीय बाहुल्य गांवों को ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत सभी योजनाओं से जोड़ा गया है। इनमें सोनभद्र, बलिया, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, मीरजापुर आदि जिले शामिल हैं। इन गांवों में अब आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाता, जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

शिक्षा, छात्रवृत्ति और आश्रम पद्धति विद्यालयों पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 1.50 लाख जनजाति छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ मिला है। प्रदेश में 9 आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित हैं, जहां 2026 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। इसके अलावा 8 छात्रावास निर्माणाधीन हैं, जबकि लखीमपुर खीरी, बहराइच और सोनभद्र में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चल रहे हैं। वहीं ललितपुर में एक नया विद्यालय निर्माणाधीन है। जो छात्राएं आवासीय विद्यालय में नहीं पढ़तीं, उन्हें साइकिल और यूनिफॉर्म योजना से लाभ दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ का कौन है वो टीचर, CM योगी के निर्देश के बाद भी स्कूल में वंदे मातरम का किया विरोध 

वनाधिकार अधिनियम के तहत मिले भूअधिकार पत्र

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के 13 जनपदों में वनाधिकार अधिनियम लागू किया गया है। अब तक 23,430 जनजातीय परिवारों को भूमि के मालिकाना अधिकार दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार जनजातियों के गौरव और विरासत को पुनर्स्थापित करने के साथ ही उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित कर रही है।

ये भी पढ़ें- UP के बारंबकी में भयानक धमाका: 2 लोगों की मौत, मरने वालों के उड़ गए चिथड़े

कार्यक्रम में शामिल रहे कई मंत्री और प्रतिनिधि

इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, उपाध्यक्ष बेचन राम, और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?