Ohh! 7 साल की बच्ची की क्लास में हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सात साल की बच्ची की कक्षा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बच्ची को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 27, 2024 7:37 AM IST

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दर्दनाक घटना में, एक 7 वर्षीय बच्ची की कक्षा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यूकेजी की छात्रा की अचानक मृत्यु ने उसके माता-पिता को सदमे में डाल दिया है। एक निजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाली बच्ची को कक्षा में अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह बेचैनी महसूस करने लगी। उसने सीने में दर्द की शिकायत भी की। कुछ ही देर में बच्ची गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।

यह बच्ची अमरोहा के रेहरा थाना क्षेत्र के शकरगढ़ी गांव की रहने वाली थी। वह हकमपुर के एक निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी। दोपहर के भोजन के बाद जब वह कक्षा में बैठी थी तो उसे सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

Latest Videos

 

कक्षा में मौजूद शिक्षकों ने तुरंत बच्ची के माता-पिता को सूचित किया। माता-पिता तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची उनके सामने ही गिर पड़ी। उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ती गई और उसे गजरौला के एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालांकि, वहां के डॉक्टरों ने बच्ची की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

स्कूल जाते समय अपनी बच्ची की अचानक मौत ने माता-पिता को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। यह कोई अकेली घटना नहीं है, देश में कम उम्र के बच्चों और युवाओं में दिल के दौरे के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना का संज्ञान लिया है। कुछ दिन पहले ही अमरोहा में ही एक 16 वर्षीय किशोर की मोबाइल पर वीडियो देखते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल