
लखनऊ. बांग्लादेश के हालत और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देश के नेताओं के तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-राष्ट्र सर्वोपरि है, राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं, लेकिन यह तभी संभव है, जब हम एक रहेंगे। हम बटेंगे तो कटेंगे। बस मुख्यमंत्री के इसी बयान परAIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है।
ओवैसी बोले- EMT स्पेशलिस्ट को दिखा लो
दरअसल, एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान असदुद्दीन ओवैसी से सीएम योगी के बयान पर बातचीत की। ओवैसी से पूछा गया कि योगी कहते हैं कि आप हिंदुओं के सवाल पर कुछ नहीं बोलते, क्योंकि आपको डर लगता है। वहीं अगर फिलिस्तीन का मुद्दा हो तो आप उनका समर्थन करते हैं, लेकिन इस समय जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अटैक हो रहा तो चुप्पी साध ली है। ऐसा क्यों? इसी बात पर AIMIM चीफ ने कहा-उनको ईएनटी स्पेशलिस्ट को दिखाकर अपने कान की जांच करा लेना चाहिए, अगर उन्हें कम सुनाई दे रहा है तो... या फिर आला लगा लीजिए।
"जो खुद मुसलमानों के बारे में Hate Speech देते हैं वो एकता की बात कर रहे''
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के एकता वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "जो खुद मुसलमानों के बारे में Hate Speech देते हैं वो देश के खंडता व एकता के बारे में बात कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा-बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो जुल्म हो रहा है उसकी मैं पहले भी निंदा कर चुका हूं। इसके बाद भी अगर उनको कुछ सुनाई नहीं दिया तो वह अपन कान की जांच करा लें... AIMIM चीफ ने कहा- बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए हम जिम्मेदार कैसे हो सकते हैं। बांग्लादेश में तो हमारे पुराने संबंध हैं। हम शेख हसीना की चुनाव में मदद भी कर चुके हैं।
जानिए योगी ने आगरा में ऐसा क्या कहा-जिस पर ओवैसी हुए नाराज
बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे थे। जहां उन्होंने वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए बांग्लादेश और हिंदुओं को लेकर जो बयान दिया उस पर सियासी घमासान मच गया। योगी ने कहा था- राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है और राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम एक रहेंगे नेक रहेंगे। बटेंगे तो कटेंगे। आप देख रहे हैं ना कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। वो गलतियां यहां पर नहीं होनी चाहिए। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। हम तभी समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंच सकते हैं जब हम साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें-कंगना के बिगड़े बोल से कब-कब मचा सियासी बवाल, जानें 6 सबसे विवादित बयान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।