अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां का पहला रिएक्शन, कहा- देर है अंधेर नहीं, अखिलेश बोले- BJP को न्यायालय पर नहीं विश्वास

उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ की टीम ने असद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर झांसी में हुआ। इस बीच उमेश पाल की मां ने इस एनकाउंटर के बाद पुलिस के एक्शन पर भरोसा जताया।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में असद और गुलाम का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ की टीम के द्वारा किया गया। उमेश पाल की मां ने असद के एनकाउंटर के बाद कहा कि 'जो पुलिसकर्मी उमेश के साथ मारे गए थे उन्हें आज सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। यह लोग पाप के भागी थे और उसी की सजा उन्हें मिली है। पुलिस विभाग और सीएम योगी जो कर रहे हैं हमें उन्हीं के फैसले का इंतजार है। अतीक अहमद अभी रिमांड पर है बाद में उस पर जो फैसला होगा वह भी ठीक होगा। देर है अंधेर नहीं है।'

सीएम योगी ने बुलाई बैठक

Latest Videos

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की। इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है। CM योगी ने UP STF की सराहना की। इसी के साथ उनके द्वारा अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी। 

अखिलेश बोले- भाजपा को नहीं न्यायालय पर विश्वास

असद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।

 

 

मायावती ने उठाए सवाल

प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।

डिप्टी सीएम ने की यूपी एसटीएफ की सराहना

असद के एनकाउंटर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह यूपी पुलिस के अथक परिश्रम का परिणाम है। इसके लिए एसटीएफ बधाई की पात्र है। लंबी कोशिश के बाद टीम को यह सफलता मिली है। हमने पहले भी कहा था जो इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले लोग हैं अगर वह पाताल में भी चले जाएंगे तो यूपी पुलिस उन्हें खोजकर लाएगी। उन्हें कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जाएगी। यह प्रयागराज और प्रदेश की जनता के लिए सकून का संदेश है।

बेटे के एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही रोया अतीक

माफिया अतीक अहमद को जैसे ही बेटे असद के एनकाउंटर की जानकरी मिली तो वह कोर्ट में रोता हुआ नजर आया। इस बीच पुलिस की टीम ने असद और गुलाम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आपको बता दें कि असद और गुलाम दोनों पर ही 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एडीजी एसटीफ ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार आरोपियों कि तलाश में जुटी थी। जब झांसी में पुलिस की टीम असद के पास पहुंची तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने अपने बचाव का प्रयास किया और इसी के बाद उन्हें ढेर किया गया। 

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने किया ढेर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts