
झांसी: उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इस बीच पुलिस की टीम के द्वारा असद का एनकाउंटर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतीक के बेटे असद और गुलाम को ढेर किया गया है। बताया गया कि यह एनकाउंटर झांसी में हुआ है। असद पुत्र अतीक और गुलाम पर 5-5 लाख का इनाम भी घोषित था। यूपी एसटीएफ की टीम ने यह एनकाउंटर किया है।
फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में किया गया ढेर
एडीजी एसटीएफ ओर से जानकारी दी गई कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन के बेटे गुलाम के झांसी में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। बताया गया कि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही असद और गुलाम की ओर से फायरिंग की गई जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें मार गिराया है। इस एनकाउंटर के दौरान कुछ हथियारों की बरामदगी भी की गई है। ज्ञात हो कि पुलिस को पहले भी एक बार असद की लोकेशन मिली थी हालांकि उस दौरान वह फरार होने में कामयाब हो गया था। उसके बाद गुरुवार को असद की लोकेशन झांसी में होने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम वहां दबिश देने पहुंची। हालांकि दूसरी ओर से हुई फायरिंग के चलते ही उसे ढेर किया गया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा- पुलिस के परिश्रम का परिणाम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह यूपी पुलिस के अथक परिश्रम का परिणाम है। इसके लिए एसटीएफ बधाई की पात्र है। लंबी कोशिश के बाद टीम को यह सफलता मिली है। हमने पहले भी कहा था जो इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले लोग हैं अगर वह पाताल में भी चले जाएंगे तो यूपी पुलिस उन्हें खोजकर लाएगी। उन्हें कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जाएगी। यह प्रयागराज और प्रदेश की जनता के लिए सकून का संदेश है।
अतीक और अशरफ की पेशी के दौरान ही झांसी में हुआ एनकाउंटर
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लेकर आई थी। दोनों की रिमांड को लेकर ही कोर्ट में पेशी हो रही थी और इसी बीच यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में असद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर किया है। पुलिस दोनों की तलाश में यूपी ही नहीं कई अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही थी। इस बीच अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और अन्य करीबी भी फरार हैं।
उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक की पेशी के बीच कोर्ट के बाहर वकीलों का हंगामा, पुलिस ने मांगी रिमांड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।