उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बहनोई को एसटीएफ ने किया अरेस्ट, जानिए क्या लगा है आरोप

Published : Apr 02, 2023, 09:56 AM ISTUpdated : Apr 02, 2023, 11:31 AM IST
atiq ahmad

सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ लगातार दबिश दे रही है। इस बीच अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया गया है। मेरठ से यह गिरफ्तारी हुई है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। शूटरों को संरक्षण देने के मामले में एसटीएफ ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया है। डॉ. अखलाक को मेरठ के नौचंदी थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ ही आए हुए थे।

अब्दुल्लापुर सीएचसी में है डॉ. अखलाक की पोस्टिंग

एसटीएफ की ओर से दावा किया गया है कि डॉ. अखलाक के द्वारा शूटरों को पनाह दी गई थी। उन्होंने ही उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की आर्थिक मदद भी की थी। डॉ. अखलाक की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उन्हें व्रज वाहन से प्रयागराज ले गई। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शूटर असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान गुलाम, साबिर आदि लोग फरार चल रहे हैं। एसटीएफ की ओर से की जा रही पड़ताल में पता लगा है कि अतीक के बहन और बहनोई भी मेरठ में रहते हैं। डॉ. अखलाक की पोस्टिंग अब्दुल्लापुर सीएचसी में है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी

कथिततौर पर उमेश पाल की हत्या के बाद में शूटर डॉ. अखलाक के घर पर पहुंचे थे। पहले भी शूटर अक्सर वहीं पर रुकते थे। वहीं अतीक के बहनोई की गिरफ्तारी को लेकर एसपी एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना है कि पूरी छानबीन के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। थाने लाने के बाद भी डॉ. अखलाक से पूछताछ की गई। कई अहम जानकारी हाथ लगने के बाद उन्हें टीम प्रयागराज लेकर रवाना हुई है। अब प्रयागराज में ही डॉ. अखलाक से पूछताछ होगी और उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। आपको बता दें उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में यह भी पड़ताल की जा रही है कि आरोपियों की छिपने में कौन-कौन मददगार बन रहा था। 

12 दिनों के अंदर शामली में मिली महिला की दूसरी लाश, पुलिस की टेंशन के साथ बढ़ी कई मुश्किलें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ