उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के करीबियों के मकानों पर बुलडोजर का एक्शन, छापेमारी में भी जुटी पुलिस की टीम

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पीडीए की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई की शुरू कर दी गई है। हत्याकांड के आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम भी जारी है। इसी के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश भी दे रही है।

Contributor Asianet | Published : Mar 1, 2023 6:13 AM IST / Updated: Mar 09 2023, 08:21 PM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद पीडीए एक्शन में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आरोपियों की संपत्तियों की जांच की। फिर तमाम अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर का एक्शन शुरू किया गया। इसी कड़ी में चकिया इलाके में पीडीए की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची है। यहां अतीक के करीबी जफर अहमद के घर पर बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला।

फ्लैट में छापेमारी के बाद कब्जे में ली गई गाड़ियां

Latest Videos

आपको बात दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक तरफ बुलडोजर तो दूसरी और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक टीम के द्वारा लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में भी पूर्व सांसद अतीक अहमद के फ्लैट पर छापेमारी की। यहां फ्लैट संख्या 202 पर ताला लगा हुआ था। इस बीच पार्किंग में खड़ी अहमद की गाड़ियां पुलिस ने कब्जे में ली। यहां पार्किंग में ही अतीक की लैंड क्रूजर और मर्सिडीज खड़ी हुई थी। वहीं इस बीच सोसाइटी के लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद कोई भी फ्लैट पर नहीं आया। सोसाइटी के अध्यक्ष एपी सिंह का कहना है कि उनके असद या उसके परिवार के साथ कोई भी तालुकात नहीं है। उनके ड्यूस भी बाकी है और यहां आना-जाना भी कम ही है। टीम ने फ्लैट में पहुंचकर ताला तोड़कर अंदर से कागजात और सबूत इकट्ठा किए। इसी के बाद बाहर खड़ी गाड़ियों को कब्जे में लिया। आरोपियों की तलाश में टीम लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक छापेमारी में जुटी है।

 

लगातार जारी है बुलडोजर का एक्शन

रिपोर्टस के अनुसार ध्वस्तीकरण के लिए करेली में एक मकान को चिन्हित किया गया है। इसी के साथ कई अन्य मकानों की जांच भी अधिकारियों को सौंप गई है। वहीं इस बीच खालिद जफर के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। खालिद जफर के घर पर पहुंची पुलिस को इस बीच दो विदेशी बंदूक और तलवार भी बरामद हुई। 

उमेश पाल हत्याकांड: पुलिस के लगातार एक्शन के बाद माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर उड़ी अफवाह, जानिए क्या है गाड़ी पलटने का सच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट