उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद गुलाम के घर पर दिखा बुलडोजर का एक्शन, मां ने कहा- एनकाउंटर के बाद नहीं लेने जाऊंगी लाश

Published : Mar 20, 2023, 01:11 PM ISTUpdated : Mar 20, 2023, 04:14 PM IST
prayagraj

सार

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला। आपको बता दें कि 5 लाख का इनामी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने की कार्रवाई की गई। मोहम्मद गुलाम का घर गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम वहां पर पहुंची। इस बीच मजदूरों की मदद से शटर बंद दुकानों को खोला गया और बुलडोजर का एक्शन शुरू हुआ। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां पर मौजूद रहा।

आरोपियों की संपत्ति पर पीडीए का एक्शन है जारी

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के 25 दिन बीतने के बाद भी कई आरोपी अभी तक फरार हैं। इस बीच फरार आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में शूटर मोहम्मद गुलाम की संपत्ति को भी ध्वस्त किया गया। मीडिया रिपोर्टस में मोहम्मद गुलाम के मां ने कहा कि उसके बेटे ने जो भी किया है वह गलत है। अगर पुलिस उसका एनकाउंटर करती है तो वह न तो उसका चेहरा देखेंगे न ही उसका शव लेंगे। बताया जा रहा है कि मोहम्मद गुलाम उस गैंग का अहम हिस्सा था जिसने उमेश पाल की सुपारी ली थी। वारदात के दिन मोहम्मद गुलाम, उमेश पाल के घर की गली में मौजूद एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर खड़ा था। ब्लू प्रिंट के हिसाब से ही पूरी साजिश को अंजाम देने की तैयारी थी।

अवैध निर्माण कर बनाया गया था मकान, आरोपियों की तलाश जारी

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल मोहम्मद गुलाम के मकान को मिट्टी में मिलाने का काम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। इस बीच बुलडोजर से 335 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को ढहाया गया। आरोप है कि यह अवैध निर्माण था। पुलिस लगातार उमेश पाल और दो गनर के हत्याकांड में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने 24 फरवरी को की थी। हत्याकांड के बाद से पुलिस के साथ ही पीडीए का एक्शन भी जारी है। लगातार आरोपियों के अवैध निर्माण को चिन्हित कर उनको ध्वस्त करने का काम जारी है।

पिता ने किया बच्ची का सौदा, दंपती ने करवाया घर का काम और जमकर की पिटाई, कई हड्डियां टूटी और जगह-जगह जलाने के निशान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ