उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद गुलाम के घर पर दिखा बुलडोजर का एक्शन, मां ने कहा- एनकाउंटर के बाद नहीं लेने जाऊंगी लाश

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला। आपको बता दें कि 5 लाख का इनामी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने की कार्रवाई की गई। मोहम्मद गुलाम का घर गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम वहां पर पहुंची। इस बीच मजदूरों की मदद से शटर बंद दुकानों को खोला गया और बुलडोजर का एक्शन शुरू हुआ। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां पर मौजूद रहा।

आरोपियों की संपत्ति पर पीडीए का एक्शन है जारी

Latest Videos

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के 25 दिन बीतने के बाद भी कई आरोपी अभी तक फरार हैं। इस बीच फरार आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में शूटर मोहम्मद गुलाम की संपत्ति को भी ध्वस्त किया गया। मीडिया रिपोर्टस में मोहम्मद गुलाम के मां ने कहा कि उसके बेटे ने जो भी किया है वह गलत है। अगर पुलिस उसका एनकाउंटर करती है तो वह न तो उसका चेहरा देखेंगे न ही उसका शव लेंगे। बताया जा रहा है कि मोहम्मद गुलाम उस गैंग का अहम हिस्सा था जिसने उमेश पाल की सुपारी ली थी। वारदात के दिन मोहम्मद गुलाम, उमेश पाल के घर की गली में मौजूद एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर खड़ा था। ब्लू प्रिंट के हिसाब से ही पूरी साजिश को अंजाम देने की तैयारी थी।

अवैध निर्माण कर बनाया गया था मकान, आरोपियों की तलाश जारी

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल मोहम्मद गुलाम के मकान को मिट्टी में मिलाने का काम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। इस बीच बुलडोजर से 335 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को ढहाया गया। आरोप है कि यह अवैध निर्माण था। पुलिस लगातार उमेश पाल और दो गनर के हत्याकांड में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने 24 फरवरी को की थी। हत्याकांड के बाद से पुलिस के साथ ही पीडीए का एक्शन भी जारी है। लगातार आरोपियों के अवैध निर्माण को चिन्हित कर उनको ध्वस्त करने का काम जारी है।

पिता ने किया बच्ची का सौदा, दंपती ने करवाया घर का काम और जमकर की पिटाई, कई हड्डियां टूटी और जगह-जगह जलाने के निशान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?