
उन्नाव: बारासगवर थाना इलाके के मझिगंवा ग्राम पंचायत के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने पत्नी और चार माह की दुधमुंही बच्ची की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। युवक ने पत्नी और बच्ची पर ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतारा और पिर खुद भी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और सफलता न मिलने से मानसिक तौर पर परेशान था।
मोहल्ले में चल रही कथा में गए थे पड़ोसी, वापस आने पर हुई घटना की जानकारी
बरासगवर थाना इलाके के रूदीखेड़ा गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त कानूनगो श्यामलाल का बेटा मोहन कुमार अपनी पत्नी सीमा और चार माह की बेटी के साथ अलग घर में रहता था। दोनों के बीच रविवार की देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते मोहन ने पत्नी और बच्ची को कमरे में बंद कर उन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जिस दौरान आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय मोहल्ले के लोग जगन्नाथेश्वर मंदिर में चल रही भागवत कथा में गए थे। कथा के बाद ही पड़ोस के लोग जब घर पहुंचे तो उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी हुई। मोहल्ले के लोगों ने मोहन के घर में चीख पुकार के बाद बिल्कुल सन्नाटा होने की जानकारी मोहन के छोटे भाई सोहन और पिता को दी। परिजन पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद देख पुलिस को सूचित किया।
खिड़की से घर में दाखिल हुई पुलिस की टीम, अंदर पड़े थे शव
मामले को लेकर एसओ राजपाल मौके पर आए और दूसरी मंजिल पर बने कमरे की खिड़की खोलकर घर में दाखिल हुए। भाई सोहन ने जानकारी दी कि मोहन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और नौकरी के लिए काफी प्रयास करने पर भी उसे सफलता नहीं मिली थी। इसी के चलते वह परेशान चल रहा था। लखनऊ से उसका इलाज भी करवाया जा रहा था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। वहीं घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू करवाई। रात में तकरीबन दो बजे तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
सीएम योगी बोले- अगले एक वर्ष में एक सुंदरतम नगरी के तौर पर देश और दुनिया के सामने होगी अयोध्या
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।