अगले एक साल में देश-दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बन जाएगा अयोध्या, योगी आदित्यनाथ का बड़ा वादा

सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में अयोध्या सुंदरतम नगरी के तौर पर देश और दुनिया के सामने होगी।

अयोध्या: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के पूर्व यहां पर श्रीरामकृतु के भव्य लोकार्पण का कार्यक्रम पूरा होगा। यह एक प्रफुल्लित करने वाला पल होगा। सीएम योगी ने कहा कि जगद्गुरु रामानुजाचार्य पूज्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज को बधाई दूंगा कि उन्होंने मंदिर निर्माण से पहले ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उन्होंने भव्य धर्मशाला और अतिथिशाला का निर्माण करवाया। सभी आश्रम को ऐसा करना चाहिए।

'बिजली खर्च को कम करने के लिए इस्तेमाल करें सोलर पैनल'

Latest Videos

सीएम योगी ने कहा कि अभी से तैयारी शुरू हो जाए और कहीं भी श्रद्धालु अयोध्या आए तो उसे सुविधा मिले। यहां रुककर वह प्रभु के नाम का स्मरण, जप या रहकर साधना करे तो उसे सब कुछ सुलभ हो। उन्होंने कहा कि सरकार यहां पर बुनियादी सुविधाओं को लेकर बेहतरीन काम कर रही है। सीएम ने बिजली खर्च को कम करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसे लगाकर अपने यहां जितनी बिजली खर्च करेंगे उतने की कटौती आपके कनेक्शन से होगी और सरप्लस ऊर्जा सरकार लेकर उसका दाम देगी। आश्रमों और घरों केलिए नेट मीटरिंग और कामर्शियल स्थल पर नेट बिलिंग की भी व्यवस्था की गई है। लिहाजा समयबद्ध तरीके से सुविधाओं का लाभ लिया जाए। पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप ही सरकार सूर्यवंश की राजधानी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में काम करेगी।

 

 

'आने वाले समय में दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित हो अयोध्या'

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है। रामपथ नए घाट से लेकर रामजन्मभूमि होते हुए लखनऊ मार्ग से टेढ़ी बाजार होते हुए फोरलेने की कनेक्टिविटी दी जा रही है। हनुमानगढ़ी के बगल के भक्तिपथ का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सुग्रीव किला के बगल से भी फोरलेन की बेहतरीन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले समय में अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित हो। यह प्रधानमंत्री की इच्छा है। उसके अनरूप ही केंद्र और राज्य सरकार पंचकोसीय, 14 कोसीय व 84 कोसीय परिक्रमा को संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अनेक कार्यक्रम चला रही है। सीएम ने कहा कि निर्माण कार्य के कारण अभी बेतरतीब लग रहा होगा, लेकिन एक वर्ष में अयोध्या का सुंदर स्वरूप हमें दिखेगा।

बदायूं: पिता की हत्या के बाद शव के बगल में सो गया कातिल बेटा, देर रात उतरा शराब का नशा तो हो गया फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short