अगले एक साल में देश-दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बन जाएगा अयोध्या, योगी आदित्यनाथ का बड़ा वादा

Published : Mar 20, 2023, 11:17 AM ISTUpdated : Mar 20, 2023, 11:29 AM IST
ayodhya

सार

सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में अयोध्या सुंदरतम नगरी के तौर पर देश और दुनिया के सामने होगी।

अयोध्या: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के पूर्व यहां पर श्रीरामकृतु के भव्य लोकार्पण का कार्यक्रम पूरा होगा। यह एक प्रफुल्लित करने वाला पल होगा। सीएम योगी ने कहा कि जगद्गुरु रामानुजाचार्य पूज्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज को बधाई दूंगा कि उन्होंने मंदिर निर्माण से पहले ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उन्होंने भव्य धर्मशाला और अतिथिशाला का निर्माण करवाया। सभी आश्रम को ऐसा करना चाहिए।

'बिजली खर्च को कम करने के लिए इस्तेमाल करें सोलर पैनल'

सीएम योगी ने कहा कि अभी से तैयारी शुरू हो जाए और कहीं भी श्रद्धालु अयोध्या आए तो उसे सुविधा मिले। यहां रुककर वह प्रभु के नाम का स्मरण, जप या रहकर साधना करे तो उसे सब कुछ सुलभ हो। उन्होंने कहा कि सरकार यहां पर बुनियादी सुविधाओं को लेकर बेहतरीन काम कर रही है। सीएम ने बिजली खर्च को कम करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसे लगाकर अपने यहां जितनी बिजली खर्च करेंगे उतने की कटौती आपके कनेक्शन से होगी और सरप्लस ऊर्जा सरकार लेकर उसका दाम देगी। आश्रमों और घरों केलिए नेट मीटरिंग और कामर्शियल स्थल पर नेट बिलिंग की भी व्यवस्था की गई है। लिहाजा समयबद्ध तरीके से सुविधाओं का लाभ लिया जाए। पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप ही सरकार सूर्यवंश की राजधानी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में काम करेगी।

 

 

'आने वाले समय में दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित हो अयोध्या'

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है। रामपथ नए घाट से लेकर रामजन्मभूमि होते हुए लखनऊ मार्ग से टेढ़ी बाजार होते हुए फोरलेने की कनेक्टिविटी दी जा रही है। हनुमानगढ़ी के बगल के भक्तिपथ का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सुग्रीव किला के बगल से भी फोरलेन की बेहतरीन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले समय में अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित हो। यह प्रधानमंत्री की इच्छा है। उसके अनरूप ही केंद्र और राज्य सरकार पंचकोसीय, 14 कोसीय व 84 कोसीय परिक्रमा को संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अनेक कार्यक्रम चला रही है। सीएम ने कहा कि निर्माण कार्य के कारण अभी बेतरतीब लग रहा होगा, लेकिन एक वर्ष में अयोध्या का सुंदर स्वरूप हमें दिखेगा।

बदायूं: पिता की हत्या के बाद शव के बगल में सो गया कातिल बेटा, देर रात उतरा शराब का नशा तो हो गया फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिंदा दफनाने जा रहा था अपने ही 3 बच्चे… पड़ोसियों की सूचना ने टल गई बड़ी त्रासदी
शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद