उमेश पाल हत्याकांड: बीजेपी के पूर्व सांसद बोले- अतीक अहमद का भी हो एनकाउंटर, योगी सरकार की जमकर की तारीफ

बाहुबली अतीक अहमद को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर का एक बयान खासा चर्चाओं में है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद का भी एनकाउंटर होना चाहिए।

मऊ: बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने अतीक अहमद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद का एनकाउंटर हो जाना चाहिए। जो भी पुलिसकर्मी उसका एनकाउंटर करेगा उसके लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल जाएगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी हो रहा है वह न्याय संगत है।

अतीक अहमद के एनकाउंटर की मांग की

Latest Videos

पूर्व सांसद हरिनारायण के द्वारा कहा गया कि जो भी यूपी में हो रहा है उसे वह कानून की नजर से अच्छा मानते हैं। योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में स्वर्ण युग चल रहा है। अपराध पर त्वरित एक्शन हो रहा है औऱ न्यायसंगत फैसला लिया जा रहा है। प्रदेश के लिए यह अच्छी बात है कि अपराध पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को कानून के कटघरे में आना ही पड़ेगा। उन्होंने प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि जो भी अपराधी हैं उन सभी का एनकाउंटर होना चाहिए। सभी घटनाओं का मास्टरमाइंड अतीक अहमद जेल में बैठा हुआ है और उसका भी एनकाउंटर हो जाना चाहिए। उसके द्वारा कई हत्याएं की गई हैं।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद जारी है बयानबाजी

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। इस बीच तमाम बयानबाजी भी सामने आ रही है। हत्याकांड से जुड़े दो अपराधियों के एनकाउंटर के बाद रामगोपाल यादव ने भी होली के पहले बयान दिया था कि एक दो दिन में अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हो जाएगा। वहीं इसी बीच बीजेपी के पूर्व सांसद का बयान सामने आया है। उन्होंने अतीक अहमद के एनकाउंटर की बात कही है। ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी अरबाज और उस्मान को अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश जारी है। 

यूपी में सपा को लगा एक और बड़ा झटका, अखिलेश यादव के करीबी जुगेंद्र सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts