सपा को लगा एक और बड़ा झटका, अखिलेश यादव के करीबी जुगेंद्र सिंह गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था ईनाम

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है। पुलिस लगातार जुगेंद्र की तलाश में दबिश दे रही थी और उन पर इनाम भी घोषित किया गया था।

एटा: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को होली के अगले ही दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जुगेंद्र गैंगस्टर समेत कई मामलों में फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एटा कोतवाली लाया गया। हालांकि उनकी गिरफ्तारी कहां से हुई इसको लेकर अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।

अखिलेश यादव के करीबी के तौर पर होती है पहचान

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगेंद्र सिंह की गिरफ्तारी आगरा जनपद से की गई है। जुगेंद्र सिंह की पहचान सपा के दिग्गज नेता के साथ ही अखिलेश यादव के करीबियों के तौर पर भी होती है। उन्होंने 2017 और 2022 में एटा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। जुगेंद्र की गिरफ्तारी से पहले उनके बड़े भाई रामेश्वर सिंह की गिरफ्तारी भी पुलिस कर चुकी है। रामेश्वर भी सपा से विधायक रह चुके हैं। जुगेंद्र पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।

पुलिस लगातार दे रही थी दबिश, कुर्की को लेकर भी नोटिस हुआ था चस्पा

गौरतलब है कि 18 अप्रैल को जुगेंद्र और उनके बड़े भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। 30 मई को आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई को लेकर न्यायालय ने नोटिस भी जारी किया था। इस नोटिस को उनके प्रतिष्ठान पर चस्पा किया गया था। हालांकि उसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुए। पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह की गिरफ्तार 9 जून को आगरा से हुई थी। वह जेल में ही हैं। वहीं इस बीच पुलिस ने होली के अगले ही दिन जुगेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि लगातार दबिश दी जा रही थी और इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुगेंद्र सिंह यादव की गिरफ्तारी की गई है। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

बांदा: नुकीले हथियार से गोदकर की गई पुजारी की हत्या, जानिए क्यों बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट