उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के रसूख को बड़ी चोट देने की तैयारी में पुलिस, शाइस्ता की खोजबीन के लिए अपनाया जाएगा यह तरीका

Published : Mar 20, 2023, 02:46 PM IST
atiq ahmad

सार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की खोजबीन में लगी हुई है। इस बीच शाइस्ता के पोस्टर प्रयागराज की गलियों में लगाए जाएंगे। हत्याकांड में अतीक की पत्नी की भी संलिप्तता सामने आई थी।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के फरार गुर्गों की तलाश की जा रही है। इस बीच पुलिस की टीम शाइस्ता परवीन की तलाश में भी जुटी है। तलाश के बीच जिस शहर में कभी अतीक की तूती बोलती थी वहां माफिया की पत्नी शाइस्ता के पोस्टर गली-गली चस्पा करने की तैयारी जारी है। प्रयागराज पुलिस के द्वारा उमेश पाल हत्याकांड में इनामी शाइस्ता परवीन को पोस्टर तैयार करवाने भी शुरू कर दिए गए हैं।

गली मोहल्ले में चस्पा किए जाएंगे शाइस्ता परवीन के पोस्टर

यह पोस्टर गली-मोहल्लों में चस्पा होने के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा किए जाएंगे। लोगों से शाइस्ता परवीन के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार हुलिया के आधार पर शाइस्ता का पोस्टर जारी किया जाएगा। इस एक्शन को एक तरह से अतीक के रसूख को तोड़ने और हत्याकांड के बाद लोगों में बढ़े भय के माहौल को खत्म करने के तौर पर देखा जा रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड में सामने आई थी शाइस्ता की भूमिका

गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सरेआम शूटरों ने जीटी रोड पर बम और गोली बरसाई थीं। हत्याकांड को लेकर जो वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से अतीक का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम झोले से बम निकालकर सड़क पर फेंक रहा है। इस बीच अन्य शूटरों के द्वारा उमेश पाल और उनके गनर को गोलियों से भूना जा रहा है। इस हत्याकांड के दौरान अतीक के तीसरे बेटे असद भी भूमिका सामने आई। उमेश पाल के घर की गली में असद ने ही उमेश पाल से हाथापाई की थी। हत्या के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के घटना में शामिल होने को लेकर भी कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे।

'लोकसभा चुनाव में योगी को वोट देने को मजबूर हो जाएंगे लोग...' सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा- यूपी में साफ किए जा रहे गैंगस्टर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Cold Wave Alert: रहिए तैयार! शुरू होने वाली है शीतलहरी-21 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे
कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया