उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बेटे समेत इन 5 लोगों पर ईनाम हुआ डबल, यूपी का मोस्ट वान्टेड बना यह परिवार

उमेश पाल हत्याकांड में फरार 5 शूटरों पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि कानपुर के बिकरू कांड पर विकास दुबे पर भी 5 लाख के इनाम का ऐलान किया गया था।

Contributor Asianet | Published : Mar 14, 2023 8:26 AM IST / Updated: Mar 14 2023, 05:52 PM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के 18 दिन बीतने के बाद भी यूपी पुलिस ज्यादातर शूटरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने अभी तक मामले में अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को ढेर कर दावा किया गया है कि यह दोनों भी उमेश पाल की हत्या में शामिल थे। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम शूटरों की तलाश में जुटी हुई है। यूपी पुलिस की ओर से बनाई गई हिट लिस्ट में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर हैं। इन सभी पर पुलिस की ओर से ईनाम राशि को भी बढ़ा दिया गया है।

शूटरों की राशि को बढ़ाकर किया गया 5-5 लाख

Latest Videos

आपको बता दें कि उमेस पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले माफिया अतीक के बेटे असद और चार अन्य शूटरों पर इनाम की राशि ढाई-ढाई लाख से बढ़ाकर 5-5 लाख कर दी है। इन सभी की तलाश में पुलिस यूपी ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल तक में तलाश कर रही है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद का परिवार सबसे बड़ा इनामी और यूपी मोस्ट वांटेड बन गया है। गौरतलब है कि डीजीपी मुख्यालय में 5 की गिरफ्तारी में इनाम की धनराशि शुरुआत में 50-50 हजार रुपए की गई थी। उसके बाद इनाम की राशि को बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख रुपए किया गया। सोमवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने वारदात के आरोपी शूटर अरमान, असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की इनाम की राशि को बढ़ाकर 5-5 लाख रुपए करने का आदेश जारी किया गया।

पुलिस शाइस्ता की भी तलाश में जुटी

आपको बता दें कि जिन लोगों पर बड़े इनाम की घोषणा की गई है उसमें अतीक के बेटे असद का नाम भी शामिल है। आजादी के बाद से अभी तक फरार आरोपियों या किसी भी आरोपी पर इतना बड़ा इनाम घोषित नहीं हुआ था। वहीं जानकार बताते हैं कि महज कुछ ही लोगों पर लाख रुपए का इनाम रखा गया था। ज्ञात हो कि प्रयागराज में सबसे पहले एक लाख का इनाम 2010 में अशरफ पर रखा गया था। उमेश पाल की हत्या के बाद मामले में शाइस्ता की तलाश भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। पुलिस शाइस्ता की तलाश भी कर रही है और उस पर भी इनाम का ऐलान किया गया है।

विकास दुबे पर भी की गई थी 5 लाख के इनाम की घोषणा

कानपुर के बिकरू कांड में आरोपी विकास दुबे पर भी 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद कानपुर के चौबेपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के बाद विकास दुबे पर पहले 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद इनाम की राशि को बढ़ा-बढ़ाकर 5 लाख किया गया था।

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे असद ने दिए थे सभी हमलावरों को मोबाइल और सिम, जानिए क्यों जेलर समेत 6 पर गिरी गाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?