यूपी के अमरोहा में रविवार को एक हादसा सामने आया। यहां एक सिनेमाघर की दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यूपी के अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमाघर की दीवार गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सीएम योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को समुचित इलाज मुहैया करवाने का निर्देश दिया। घटना अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र से सामने आई। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।