इस शादी के कार्ड में दूल्हे ने ऐसा क्या लिखा, जिसे पढ़ते ही मेहमान हो गए बेहोश!

शादी के कार्ड में दूल्हे ने एक लाइन में लिखा-सौरव मेरे विवाह में नहीं आए, अगर आए तो उसे प्लीज भगा देना। लोगों ने कमेंट्स में लिखा-देख लो सौरव तुम्हारी क्या इज्जत है? तो वहीं दूसरे ने लिखा-क्या रोहित उसकी एक्स से शादी कर रहा है?

लखनऊ. शादियों का सीजन चल रहा है, हर दूल्हा-दुल्हन चाहते हैं कि उनका वेडिंग कार्ड सबसे स्पेशल हो, जिसकी चर्चा हो हर कोई करे। दरअसल, यह शादी का कार्ड यूपी का बताया जा रहा है। जिसमें रोहित और रजनी की शादी के इस कार्ड में ऐसी बात लिखी गई है। कुछ लोग जिसे पढ़कर हैरान रह गए तो कुछ हंस-हंस लोटपोट हो रहे हैं।

'शादी में यह शख्स आ जाए तो उसे वहां से भगा देना'

Latest Videos

दरअसल, यह शादी का कार्ड 15 अप्रैल का है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। जिसमें एक ऐसा मैसेज छोड़ा गया, जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी। कार्ड को दूल्हे ने अपने दोस्तों को निमंत्रण दिया था, जिसमें सेवा में कई लोगों के नाम लिखे हुए थे। साथ नीचे वाली लाइन में एक नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था, मेरी शादी में सौरव का आना सख्त मना है। अगर गलती से सौरव आ भी जाए तो उसे विवाह स्थल से तुरंत भगा देना। इसके बाद कार्ड में सबके लिए धन्यवाद लिखा था।

कार्ड वायरल होने के कमेंट्स भी बड़े मजेदार

वहीं शादी में जाने के बाद कई मेहमानों ने इस कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर किया और सौरव नाम के शख्क को टैग भी किया। साथ ही मजेदार कमेट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा-देख लो सौरव तुम्हारी क्या इज्जत है? तो वहीं दूसरे ने लिखा-क्या रोहित उसकी एक्स से शादी कर रहा है? तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा-क्या सौरव मनचला या छिछौरा है जो उसको नहीं आने के लिए बोला गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi