इस शादी के कार्ड में दूल्हे ने ऐसा क्या लिखा, जिसे पढ़ते ही मेहमान हो गए बेहोश!

Published : Apr 23, 2024, 11:32 AM IST
Unique wedding card viral on social media

सार

शादी के कार्ड में दूल्हे ने एक लाइन में लिखा-सौरव मेरे विवाह में नहीं आए, अगर आए तो उसे प्लीज भगा देना। लोगों ने कमेंट्स में लिखा-देख लो सौरव तुम्हारी क्या इज्जत है? तो वहीं दूसरे ने लिखा-क्या रोहित उसकी एक्स से शादी कर रहा है?

लखनऊ. शादियों का सीजन चल रहा है, हर दूल्हा-दुल्हन चाहते हैं कि उनका वेडिंग कार्ड सबसे स्पेशल हो, जिसकी चर्चा हो हर कोई करे। दरअसल, यह शादी का कार्ड यूपी का बताया जा रहा है। जिसमें रोहित और रजनी की शादी के इस कार्ड में ऐसी बात लिखी गई है। कुछ लोग जिसे पढ़कर हैरान रह गए तो कुछ हंस-हंस लोटपोट हो रहे हैं।

'शादी में यह शख्स आ जाए तो उसे वहां से भगा देना'

दरअसल, यह शादी का कार्ड 15 अप्रैल का है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। जिसमें एक ऐसा मैसेज छोड़ा गया, जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी। कार्ड को दूल्हे ने अपने दोस्तों को निमंत्रण दिया था, जिसमें सेवा में कई लोगों के नाम लिखे हुए थे। साथ नीचे वाली लाइन में एक नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था, मेरी शादी में सौरव का आना सख्त मना है। अगर गलती से सौरव आ भी जाए तो उसे विवाह स्थल से तुरंत भगा देना। इसके बाद कार्ड में सबके लिए धन्यवाद लिखा था।

कार्ड वायरल होने के कमेंट्स भी बड़े मजेदार

वहीं शादी में जाने के बाद कई मेहमानों ने इस कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर किया और सौरव नाम के शख्क को टैग भी किया। साथ ही मजेदार कमेट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा-देख लो सौरव तुम्हारी क्या इज्जत है? तो वहीं दूसरे ने लिखा-क्या रोहित उसकी एक्स से शादी कर रहा है? तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा-क्या सौरव मनचला या छिछौरा है जो उसको नहीं आने के लिए बोला गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अयोध्या पहुंचे CM योगी, श्रीरामलला और संकटमोचन हनुमान के किए विधिवत दर्शन
“भैया” कहा और भड़क गया डॉक्टर! बच्ची का इलाज रोका, अस्पताल में शुरू हुआ हंगामा