10 मिनट तक बरसाए थप्पड़! उन्नाव में छात्रा ने युवक को सरेआम सिखाया सबक, देखें वीडियो

Published : Jul 20, 2025, 11:59 AM ISTUpdated : Jul 20, 2025, 12:49 PM IST
unnao girl slaps harasser public video viral

सार

Unnao girl slaps harasser: उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में एक छात्रा ने सरेआम युवक को थप्पड़ और चप्पलों से पीटा। युवक पर छेड़छाड़ का आरोप है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

Unnao viral video news: उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में शनिवार दोपहर एक ऐसा दृश्य दिखा, जिसने हर गुजरते राहगीर को चौंका दिया। छात्रा ने बीच बाजार में एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। आरोप था बार-बार की जा रही छेड़खानी। किसी राहगीर ने यह घटना कैमरे में कैद कर ली, और फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार, गंगाघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा कानपुर के जुहारी देवी कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही थी। तभी शुक्लागंज बाजार की पोनी रोड पर मौजूद नीलम स्वीट्स के पास युवक ने उसके साथ फिर से बदतमीज़ी कर दी। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से उसका पीछा कर रहा था।

यह भी पढ़ें: लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक, अगले हफ्ते इन जिलों में झमाझम बारिश तय!

सड़क पर ही सिखा दिया सबक, क्यों लिया छात्रा ने खुद एक्शन?

छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर मौके पर ही युवक को पकड़ लिया और चप्पलों और थप्पड़ों से उसकी धुनाई कर दी। करीब 10 मिनट तक छात्रा ने उसे सड़क पर ही रोके रखा। इस दौरान युवक खुद को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन छात्रा ने कोई मौका नहीं छोड़ा।

राहगीरों की भीड़, कैमरे और वायरल वीडियो, क्या सिर्फ तमाशा बना रहा समाज?

घटना के वक्त वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने मदद नहीं की, उल्टा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल वीडियो में छात्रा का गुस्सा और युवक की लाचारी साफ दिखती है।

आरोपी युवक की पहचान आकाश नाम के टेंपो चालक के रूप में हुई है। वह बैटरी में डलने वाले पानी की सप्लाई का काम करता है। बताया गया कि वह लंबे समय से छात्रा का पीछा कर रहा था और मौके पर भी उसने वही हरकत दोहराई।

पुलिस ने क्या कदम उठाया? क्या दर्ज होगी FIR?

गंगाघाट थाना प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने जानकारी दी कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। छात्रा को थाने बुलाया गया है, लेकिन अभी तक उसकी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए छात्रा के बयान का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें: धर्म की आड़ में धोखा! ‘बाबा छांगुर' का बुटीक बना था धर्मांतरण का अड्डा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन