UP Monsoon Update: यूपी में कुछ दिनों की गर्मी और उमस के बाद फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। अगले सप्ताह से 20 से 25 जिलों में बारिश के आसार हैं। जानिए लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, बहराइच समेत अन्य जिलों का ताजा मौसम पूर्वानुमान।

Uttar Pradesh weather today: जुलाई की शुरुआत में मानसून ने पूरे देश में जोरदार दस्तक दी थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से सूरज की तपिश ने फिर से कहर ढा दिया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में गर्मी और उमस से हाल बेहाल है। हालांकि मौसम विभाग ने जल्द ही राहत की खबर दी है, अगले सप्ताह से एक बार फिर बारिश लौट सकती है।

क्या सचमुच थम गई है बारिश की रफ्तार?

पिछले चार-पांच दिनों से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बेहद कम हो गई है। सूरज की तपिश ने दिन के तापमान को 3 से 4 डिग्री तक बढ़ा दिया है। शनिवार को भी कुछ बादल दिखे, लेकिन धूप ने अपना असर बरकरार रखा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो दिन बाद यानी सोमवार या मंगलवार से लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दोबारा शुरू हो सकती है। 20 से 25 जिलों में एक बार फिर बादल छाने और बारिश होने के पूरे आसार हैं।

यह भी पढ़ें: Noida Suicide Case: 12वीं मंज़िल पर था कमरा, जहां हमेशा के लिए खामोश हो गई ज्योति की ज़िंदगी

बाराबंकी में सुबह-सुबह बादल क्यों दिखेंगे?

बाराबंकी के कृषि विज्ञान केंद्र की मानें तो रविवार की सुबह आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि दोपहर तक धूप का असर महसूस होगा और गर्मी बढ़ेगी। शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।

बहराइच में बारिश या सिर्फ बादल?

नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि बहराइच में रविवार को बादल छाए रहेंगे। पूर्वी हवाओं के चलते हल्की बारिश की संभावना भी बन रही है।

क्या गोरखपुर और देवरिया में भी फुहारें पड़ेंगी?

रविवार को गोरखपुर, देवरिया और बस्ती में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी से गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है।

आगरा में मौसम विभाग ने रविवार को आंशिक रूप से बादल छाने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बादलों की मौजूदगी से नमी जरूर बनी रहेगी।

दो दिन और करें इंतजार, फिर मौसम देगा राहत

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले सप्ताह से मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा। तब तक लोगों को दो दिन और उमस और गर्मी से जूझना होगा। गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी को नजरअंदाज न करें, और जरूरी सावधानियां बरतें।

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का बड़ा फैसला : कांवड़ यात्रा में हॉकी..डंडा और त्रिशूल नहीं रखेंगे कांवड़िये