सच हो गई फिल्मी कहानी! टॉयलेट नहीं तो ससुराल नहीं! दुल्हन का अनोखा विरोध

Published : Jan 10, 2025, 11:27 AM ISTUpdated : Jan 10, 2025, 11:43 AM IST
UP Agra toilet issue marriage dispute wife leaves husband family

सार

आगरा में एक नई नवेली दुल्हन ने ससुराल में शौचालय न होने पर वापस लौटने से इनकार कर दिया। काउंसलिंग के बाद पति के शौचालय बनाने के आश्वासन पर मामला सुलझा।

आपको साल 2017 में आई फिल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा" तो याद ही होगी, जिसमे विवाहिता ने ससुराल इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वहां शौचालय नहीं था। हालाकिं वो तो फ़िल्मी दुनिया थी, लेकिन यूपी क आगरा से एक असल मामला हूबहू सामने आया है। यह घटना बृहस्पतिवार को परिवार परामर्श केंद्र में सामने आई, जहां एक शहरी लड़की की शादी देहात क्षेत्र के एक लड़के से हुई थी। ससुराल में शौचालय की कमी के कारण पत्नी ने मायके लौटने का फैसला कर लिया।

शादी के एक साल बाद शुरू हुआ विवाद

यह शादी एक साल पहले हुई थी, जब शहरी परिवेश की लड़की का विवाह ग्रामीण इलाके के लड़के से हुआ। ससुराल में शौचालय न होने के कारण पत्नी को खुले में शौच जाने में शर्म महसूस होने लगी थी। उसने कई बार अपने पति से घर में शौचालय बनवाने की मांग की, लेकिन हर बार पति ने अनसुना कर दिया। ससुराल वाले भी उसकी बातों को नजरअंदाज करते रहे। नतीजतन, पत्नी ने ससुराल छोड़ने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम मंदिर का पहला सालगिरह समारोह, 3 दिन होगा भव्य उत्सव

मायके आ गई, फिर मामला बढ़ा

दो महीने पहले पत्नी ससुराल से मायके आ गई, इसके बाद पति ने उसे वापस बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद दोनों को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि बार-बार कहने के बावजूद पति ने उसकी बात नहीं मानी, और मजबूरी में उसे मायके आना पड़ा।

पति ने शौचालय बनाने का आश्वासन दिया, फिर हुई ससुराल वापसी

काउंसलर्स ने पति-पत्नी को रिश्ते की अहमियत और समझदारी से काम लेने की सलाह दी। इस पर पत्नी ने एक शर्त रखी कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा, वह वापस नहीं जाएगी। पति ने घर में शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पत्नी ससुराल जाने के लिए राजी हो गई।

यह भी पढ़ें : पत्थर काटने की मशीन से रेता गला! फिर...मेरठ हत्याकांड में पुलिस ने खोले पन्ने!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर