
UP Anganwadi Bharti 2025: यूपी में आंगनबाड़ी सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए 21,547 नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पूरी पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया को संपन्न कराने में जुटा है। भर्ती के लिए बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल पर अब तक 6.69 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनका सत्यापन कार्य चल रहा है।
प्रदेश के कई जिलों में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बस्ती, मऊ, देवरिया, मथुरा और बिजनौर में चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि मुरादाबाद और प्रयागराज में आंशिक रूप से संपन्न हुई है। वहीं, 68 जिलों में दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन पूरा कर लिया गया है और 53 जिलों में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का भौतिक सत्यापन भी हो चुका है। शेष 17 जिलों में यह प्रक्रिया अभी जारी है।
यह भी पढ़ें: नोएडा में खुला शारदा हेल्थ सिटी! CM योगी ने बताया स्वास्थ्य का नया केंद्र
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का ऑनलाइन और भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। विभाग इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहा है ताकि चयनित कार्यकत्रियां शीघ्र अपनी जिम्मेदारियां संभाल सकें और आंगनबाड़ी सेवाओं को मजबूत बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में युवक ने खुद कटवाया प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर कांप उठेगी रूह
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।