चाय,5000 रुपये और डबल मर्डर, जानें बादयूं दोहरे हत्याकांड के पीछे की पूरी सच्चाई

बदायूं के जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है और लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया है।

बदायूं डबल मर्डर। उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए 2 बच्चों की निर्मम हत्या को लेकर एक जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि साजिद नाम के एक नाई ने बदायूं के बाबा कॉलोनी में स्थित विनोद सिंह नाम के आदमी के घर में घुसकर कथित तौर पर उसके दो बच्चों की हत्या कर दी, जिसके साथ उसका विवाद था। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साजिद नामक शख्स बाबा कॉलोनी में पीड़ितों के घर के पास नाई की दुकान चलाता था और उनके पिता विनोद को जानता था। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन मंगलवार (19 मार्च) शाम को वह घर में घुसा और परिवार से चाय मांगी। इसके अलावा उसने विनोद की पत्नी से 5000 हजार रुपये की भी मदद मांगी थी।

पीड़ित की मां ने पति से पूछकर आरोपी हत्यारे को पैसे भी दे दिए। हालांकि, आरोपी ने इसके बाद चाय की मांग की और ऐसा कह कर वो छत पर चला गया, जहां उसने छत पर खेल रहे विनोद सिंह के दो बच्चों को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और 1 बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बच्चा तीसरा बच्चा अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आस-पास के इलाकों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी भी की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आरोपी की तलाश जारी की और पता चलने पर मुठभेड़ में आरोपी को मौत के घाट उतार दिया।

Latest Videos

बदायूं दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस का एक्शन

बदायूं के जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है और लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक जिला पुलिस ने कहा कि हमें आज शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने एक घर में घुसकर दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों ने हंगामा किया। उसे शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: बदायूं मर्डर केस: पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 बच्चों का हत्यारा, आरोपी की एनकाउंटर में गई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina