चाय,5000 रुपये और डबल मर्डर, जानें बादयूं दोहरे हत्याकांड के पीछे की पूरी सच्चाई

Published : Mar 20, 2024, 08:44 AM IST
MUDERER

सार

बदायूं के जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है और लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया है।

बदायूं डबल मर्डर। उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए 2 बच्चों की निर्मम हत्या को लेकर एक जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि साजिद नाम के एक नाई ने बदायूं के बाबा कॉलोनी में स्थित विनोद सिंह नाम के आदमी के घर में घुसकर कथित तौर पर उसके दो बच्चों की हत्या कर दी, जिसके साथ उसका विवाद था। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साजिद नामक शख्स बाबा कॉलोनी में पीड़ितों के घर के पास नाई की दुकान चलाता था और उनके पिता विनोद को जानता था। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन मंगलवार (19 मार्च) शाम को वह घर में घुसा और परिवार से चाय मांगी। इसके अलावा उसने विनोद की पत्नी से 5000 हजार रुपये की भी मदद मांगी थी।

पीड़ित की मां ने पति से पूछकर आरोपी हत्यारे को पैसे भी दे दिए। हालांकि, आरोपी ने इसके बाद चाय की मांग की और ऐसा कह कर वो छत पर चला गया, जहां उसने छत पर खेल रहे विनोद सिंह के दो बच्चों को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और 1 बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बच्चा तीसरा बच्चा अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आस-पास के इलाकों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी भी की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आरोपी की तलाश जारी की और पता चलने पर मुठभेड़ में आरोपी को मौत के घाट उतार दिया।

बदायूं दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस का एक्शन

बदायूं के जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है और लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक जिला पुलिस ने कहा कि हमें आज शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने एक घर में घुसकर दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों ने हंगामा किया। उसे शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: बदायूं मर्डर केस: पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 बच्चों का हत्यारा, आरोपी की एनकाउंटर में गई जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ