दीनी तालीम लेने गए किशोर बने कातिल, हत्या के बाद दिखा ऐसा 'ड्रामा' कि पुलिस भी चौंकी!

Published : Oct 13, 2025, 02:15 PM IST
up baghpat masjid triple murder homicide case

सार

Baghpat Triple Murder Case: बागपत में मस्जिद के भीतर मुफ़्ती इब्राहिम की पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या का खुलासा। दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद बदले कपड़े और कबड्डी खेलने गए। पुलिस ने बसूली और चाकू बरामद कर जांच तेज की।

Baghpat Masjid Murder News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद में मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी इसराना (30), बेटी सोफिया (5) और सुमाइया (2) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, हत्यारोपी दो नाबालिग किशोरों ने वारदात के बाद कपड़े बदले, गांव के मैदान में कबड्डी खेलने गए और खुद को बचाने के लिए साथियों से वीडियो भी बनवाया। पुलिस की तफ्तीश में यह चालाकी नाकाम रही और आरोपी गिरफ्तार हो गए।

सबक याद ना करने पर हुआ विवाद, बदले की थी योजना

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी मस्जिद में दीनी तालीम लेने जाते थे और गांव के एक स्कूल में कक्षा आठ के छात्र हैं। घटना से पांच दिन पहले मुफ्ती इब्राहिम और इसराना ने सबक याद न करने पर एक छात्र की पिटाई की थी। रंज में आए छात्र ने अपने साथी के साथ बदला लेने की योजना बना डाली। शुक्रवार को फिर पिटाई होने से गुस्सा बढ़ गया। शनिवार दोपहर एक आरोपी मस्जिद आया, सीसीटीवी कैमरे बंद किए और वहां रखी बसूली उठाकर साथी के साथ पीछे के रास्ते से मस्जिद में घुसा। दोनों ने मिलकर इसराना, सोफिया और सुमाइया पर बसूली और चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: केले का बाग लगाइए और कमाइए लाखों, UP सरकार दे रही है 40% सब्सिडी

कपड़े बदल कबड्डी खेलने गए, पुलिस के शक में आए

हत्या के बाद आरोपी घर लौटे, खून से सने कपड़े बदले और कबड्डी खेलने मैदान में चले गए। वीडियो बनाने का मकसद था खुद को वारदात से अलग दिखाना। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैमरे बंद और चालू करने की गतिविधि देखकर दोनों को शक के घेरे में लिया। पूछताछ में किशोरों ने हत्या की बात कबूल की और छिपाई गई बसूली व फेंका हुआ चाकू बरामद कराया।

बाल सुधार गृह भेजे गए आरोपी

घटना के छह घंटे भीतर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को किशोर न्यायालय बोर्ड में पेशी के बाद उन्हें मेरठ स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया। न्यायालय बोर्ड के सदस्य अनिल चौहान के अनुसार, आरोपी बेहद शातिर हैं और पूछताछ में हर सवाल का सटीक जवाब दे रहे हैं।

तिहरे हत्याकांड के बाद मस्जिद के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस के शव हटाने का विरोध किया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की, बैज और वर्दी तक खींच डाले। एएसपी की गाड़ी को तोड़ने की कोशिश भी की गई। पुलिस ने वीडियो फुटेज से हंगामा करने वालों की पहचान शुरू कर दी है और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

पांच माह की गर्भवती थी इसराना

मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी इसराना लोनी की रहने वाली थी। सात साल पहले उनका निकाह हुआ था और वे तीन साल से गांगनौली की बड़ी मस्जिद में रह रहे थे। इसराना पांच माह की गर्भवती थी और पड़ोस की बच्चियों को दीनी तालीम देती थी। शनिवार को बच्चियां जब पढ़ने के लिए आईं और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो अंदर खून से लथपथ शव देख चिल्लाते हुए बाहर भागीं।

पुलिस का कहना: कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई होगी

एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल का दौरा कर जांच की। आला कत्ल बसूली और चाकू बरामद कर केस में कानूनन कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! लखनऊ के इस रोड पर अब नहीं लगेगा जाम! खोल दिया गया है फ्लाईओवर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?