लखनऊ के मरी माता मंदिर फ्लाईओवर पर वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। ₹15.93 करोड़ की लागत से बना ये फ्लाईओवर अब शहीद पथ से कालीदास मार्ग तक सुगम कनेक्टिविटी देगा। स्थानीय लोगों और वीआईपी मूवमेंट को मिलेगी राहत।

लखनऊ शहर के ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मरी माता मंदिर फ्लाईओवर अब वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से शहीद पथ से कालीदास मार्ग और गौतम पल्ली जाने वाले वाहनों को अब जाम या धीमी गति से गुजरने की परेशानी नहीं होगी। खासतौर पर वीआईपी मूवमेंट और सुलतानपुर रूट से आने-जाने वाले वाहनों को अब सीधे और सुगम मार्ग मिल गया है।

15.93 करोड़ की लागत से बना फ्लाईओवर

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए गए इस फ्लाईओवर की कुल लागत ₹15.93 करोड़ आई है। बारिश के चलते काम में थोड़ी देरी जरूर हुई थी, लेकिन अब इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। निगम के इंजीनियरों के अनुसार, फ्लाईओवर की संरचना पूरी तरह तैयार है और सुरक्षा परीक्षण के बाद इसे आवागमन के लिए खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ से वाराणसी तक फैला डिजिटल नेटवर्क, यूपी के युवाओं को मिल रहे सुनहरे अवसर

सड़क चौड़ीकरण से ट्रैफिक में मिलेगी राहत

लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रांतीय निर्माण खंड ने अर्जुनगंज क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य पहले ही पूरा कर लिया था। नए फ्लाईओवर से जुड़ने वाली सड़कों के चौड़े होने से अब जाम जैसी स्थिति काफी हद तक खत्म हो जाएगी। मरी माता मंदिर पुलिया पर पहले धार्मिक आयोजनों के दौरान ट्रैफिक रेंगने लगता था। वहीं वीआईपी मूवमेंट के समय कई बार वाहनों को रोकना पड़ता था। कुछ माह पहले हुई एक वीआईपी काफिले की मामूली दुर्घटना के बाद से ही सेतु निगम ने निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ा दी थी।

डामरीकरण पूरा, औपचारिक उद्घाटन जल्द

सेतु निगम अधिकारियों के अनुसार, फ्लाईओवर के एक लेन पर डामरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है, जबकि दूसरी लेन पर जल्द ही कार्य शुरू होगा। फ्लाईओवर पर वाहनों की आवाजाही बिना औपचारिक उद्घाटन के ही शुरू कर दी गई है, ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके। मंदिर वाली पुरानी सड़क दोपहिया वाहनों के लिए बदस्तूर खुली रहेगी। साथ ही निगम ने बताया कि शीघ्र ही फ्लाईओवर का औपचारिक उद्घाटन वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस फ्लाईओवर से न केवल वीआईपी मूवमेंट में तेजी आएगी, बल्कि सुलतानपुर मार्ग पर यातायात का भार भी काफी कम होगा। मरी माता मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी अब ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान: गोमती को फिर मिलेगा जीवन, शुरू हुआ ‘पुनर्जीवन मिशन’