
बिजनौर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने ऑनलाइन दोस्ती के पीछे छिपे खतरों को फिर से उजागर कर दिया है. सोशल मीडिया की चमकती दुनिया में जहां रिश्ते चंद क्लिक में बन जाते हैं, वहीं कभी-कभी एक गलत पहचान जिंदगी को बर्बादी की ओर धकेल देती है. ठीक ऐसा ही हुआ बिजनौर की इस युवती के साथ, जिसने दोस्ती, भरोसा और प्यार के नाम पर अपने सपनों को एक ऐसे इंसान को सौंप दिया, जिसके चेहरे के पीछे एक और पहचान छिपी थी.
यह मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के खुडाहेड़ी गांव का है. आरोप है कि फैजान मलिक नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर सौरभ पाल के नाम से फेक आईडी बनाई और बिजनौर की ही एक युवती से दोस्ती की. युवती हरिद्वार में एक निजी कंपनी में काम करती थी. सोशल मीडिया पर बातचीत बढ़ी और विश्वास के सहारे दोनों करीब आते गए. युवती का कहना है कि शादी का झांसा देकर फैजान ने उससे शारीरिक संबंध भी बनाए.
यह भी पढ़ें: कफ सिरप केस में व्यापारियों को कोर्ट की शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
रिश्ता आगे बढ़ रहा था और शादी की बातें भी होने लगी थीं. तभी एक दिन फैजान का आधार कार्ड लड़की के सामने जमीन पर गिर गया. उसी क्षण पूरा खेल बदल गया. कार्ड में नाम फैजान अली लिखा था, जबकि वह खुद को सौरभ पाल बताता था. युवती को शक हुआ और जब उसने उसके दोस्तों से सच्चाई उगलवाई तो यह धोखाधड़ी पूरी तरह सामने आ गई.
सच्चाई उजागर होने पर युवती ने दूरी बनानी शुरू की. लेकिन आरोप है कि फैजान इससे तिलमिला गया. उसने युवती की निजी तस्वीरों का इस्तेमाल कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवती का आरोप है कि फैजान उसे जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी दे रहा था. विरोध करने पर उसने परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ित युवती ने घर लौटकर अपने परिजनों को पूरा मामला बताया. इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें
पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी फैजान मलिक को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले की आगे जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।