
UP BOARD EXAM 2025 : यूपी बोर्ड ने 22 जनवरी से 30 जनवरी तक होने वाली जेईई मेंस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब प्रायोगिक परीक्षा का पहला चरण 1 फरवरी से 8 फरवरी तक होगा, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 9 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। यह बदलाव शनिवार को यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा जारी समय सारणी के तहत किया गया है।
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कई 12वीं के छात्र जेईई मेंस परीक्षा में भी शामिल होते हैं, इसलिए उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब छात्रों को दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग समय पर भाग लेने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें : बांदा : तीन साल की बच्ची के साथ हैवानियत! घटना सुन कांप जाएंगे आप!
पहले चरण की परीक्षा अब अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जनपदों में आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल के जनपदों में होगी।
सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान परीक्षकों को केंद्र से अंक प्रदान करने के लिए एक विशेष एप विकसित किया गया है, जो परीक्षा प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाएगा। साथ ही, परीक्षकों को सेल्फी भी एप के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। प्रायोगिक परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में कराई जाएगी ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : लिव-इन पार्टनर की हत्या, बीमा के पैसों के लिए शैतान बना अधिवक्ता!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।