यूपी निकाय चुनाव आरक्षण मामला: आयोग की रिपोर्ट के बाद क्या होगा सीटों में बदलाव? जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी निकाय चुनाव में आरक्षण मामले को लेकर गठित ओबीसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी। सरकार इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में पेश कर चुनाव का अनुमति मांगेगी।

लखनऊ: यूपी शहरी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ी हुई हैं। इस बीच नगर निगम में मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, पार्षद सीटों के लिए ओबीसी आरक्षण तय करने को लेकर गठित टीम ने सीएम को रिपोर्ट सौंपी। ओबीसी आरक्षण को तय करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम गठित हुई थी जिसने गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात के बाद रिपोर्ट सौंप दी। माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट को शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है। लिहाजा रिपोर्ट के आधार पर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के लिए सीटों का आरक्षण नए सिरे से तय होगा। इसी के चलते पूर्व में जारी आरक्षण सूची में बड़ा उलटफेर हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ था कमेटी का गठन

Latest Videos

गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव के लिए जारी आरक्षण सूची पर आपत्ति जताई गई थी और इसको लेकर अदालत में याचिका भी दाखिल की गई थी। मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद बिना आरक्षण के ही चुनाव के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विपक्षियों ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ओबीसी विरोध करार दिया था। मामले में यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ओबीसी आयोग का गठन कर 31 मार्च 2023 तक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। मामले में दिसंबर 2022 में आयोग का गठन किया गया जिसमें हाईकोर्ट के जस्टिस रहे राम औतार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम शामिल थी। अयोग ने 75 जिलों में जाकर पिछड़े वर्ग की आबादी का सर्वे करने के साथ ही रैपिड सर्वे में दिखाए गए पिछड़ी जाति के आंकड़ों, पूर्व में शासन की ओर से जारी आरक्षण सूची, चक्रानुक्रम प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इसी के बाद रिपोर्ट तैयार कर सीएम योगी को सौंपी।

रिपोर्ट के आधार पर मांगी जाएगी चुनाव की अनुमति

माना जा रहा है कि आरक्षण के निर्धारण के बाद नगर विकास विभाग आयोग की रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट को अवगत करवाएगा। इसी के साथ रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर उसके आधार पर निकाय चुनाव कराने की अनुमति मांगी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।

उमेश पाल हत्याकांड: सीसीटीवी से खुलेगा जेल की मुलाकातों का राज, एसआईटी की टीम ने कब्जे में लिया 6 कैमरों का डाटा

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना