Hindi

कौन हैं संभल हिंसा के असली मास्टरमाइंड, एक सांसद-दूसरा विधायक का बेटा

Hindi

सपा विधायक के बेटे सोहेल इकबाल

दरअसल, संभल हिंसा का असली मास्टरमाइंड समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को बताया जा रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क

संभल पुलिस ने सांसद और विधायक के बेटे के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने लोगों को भड़काया था, जिसके कारण यह हिंसा हुई।

Image credits: Our own
Hindi

संभल हिंसा में 2,750 लोग हैं आरोपी

बता दें कि सांसद बर्क और विधायक के बेटे उन 6 लोगों में शामिल हैं, जिन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी बनाया है। हाालांकि मामले में 2,750 अन्य लोग भी आरोपी हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

मुंह पर कपड़ा बांध फेंके पत्थर

संभल हिंसा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक समुदाय के लोग  पुलिस पर पत्थर फेंकते और गाड़ी तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इन उग्रवादियों ने कपडे से अपना मुंह कवर कर रखा था। 

Image credits: Twitter
Hindi

क्यों संभल में मचा है बवाल

दरअसल, हिंदू पक्ष के लोग लंबे समय से संभल की जामा मस्जिद की जगह पर पहले हरिहर मंदिर होने का दावा कर रहा है। वहीं मुस्लिम समाज इसका विरोध कर रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम

बता दें कि रविवार सुबह संभल में हिंसा उस वक्त हुई जब  पुलिस के साथ एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी।  टीम देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए और पत्थरबाजी होने लगी।

Image credits: Twitter

संभल हिंसा का सच: जानिए ऐतिहासिक, कानूनी और धार्मिक दृष्टिकोण

संभल हिंसा की 10 ताजा तस्वीरें, मिनटों में आए हजारों लोग और जल उठा शहर

संभल: वो 6 सबूत जो चीख-चीखकर दे रहे मस्जिद नहीं, मंदिर होने की गवाही

महायुति का कमाल: जानें 5 बड़े कारण जो BJP की जीत की कुंजी बने