प्रयागराज में एयरफोर्स के चेतक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: अयोध्या से भरी थी उड़ान

Published : Oct 14, 2023, 01:55 PM ISTUpdated : Oct 14, 2023, 02:26 PM IST
 Army cheetah helicopter emergency landing in prayagraj

सार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इंडियन एयरफोर्स के चेतक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। शुरूआती खबर के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताई जा रही है, जिसके कारण में विमान को आनन-फानन में एक खेत में उतारा गया।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इंडियन इंडियन एयरफोर्स के चेतक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। शुरूआती खबर के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताई जा रही है, जिसके कारण में विमान को आनन-फानन में एक खेत में उतारा गया। बताया जा रहा है कि पायलेट और अन्य लोग सुरक्षित हैं। वहीं खबर लगते ही स्थानीय पुलिस और सेना के इंजीनियरिंग यूनिट के लोग मौके पर पहुंचे हैं।

अयोध्या से प्रयागराज के लिए चेतक ने भरी थी उड़ान

दरअसल शनिवार सुबह इंडिनन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर चेतक ने अयोध्या से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी थी। पायलट के मुताबिक अचानक से हेलिकॉप्ट में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद विमान को प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के एक खेत में उतारा गया। पायलट ने इसकी सूचना तत्काल एयरफोर्स के अधिकारियों को दी गई। खबर लगते ही मौके पर पहुंचे सेना की इंजीनियरिंग यूनिट उसे सही करने में जुटे हैं।

हेलिकॉप्टर का पता चलते ही देखने पहुंची भीड़

बता दें कि मामले की जानकारी देते हुए एयरफोर्स के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते चेतक हेलिकॉप्टर की होलागढ़ बाजार के पास खेत में इमरजेंसली लेंडिग कराई गई है। वहीं जैसे लोगों को पता चला कि खेत में हेलिकॉप्ट की लेंडिग हुई है तो आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या लोग पहुंचे, किसी ने हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो किसी ने वीडियो बनाया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रयागराज तैयार! माघ मेला 2026 में इस बार होगा कुछ ऐसा, जो पहले कभी नहीं देखा गया!
महिलाओं पर टिप्पणी का तूफान, अब अनिरुद्धाचार्य सीधे अदालत के कटघरे में!