प्रयागराज में एयरफोर्स के चेतक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: अयोध्या से भरी थी उड़ान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इंडियन एयरफोर्स के चेतक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। शुरूआती खबर के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताई जा रही है, जिसके कारण में विमान को आनन-फानन में एक खेत में उतारा गया।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इंडियन इंडियन एयरफोर्स के चेतक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। शुरूआती खबर के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताई जा रही है, जिसके कारण में विमान को आनन-फानन में एक खेत में उतारा गया। बताया जा रहा है कि पायलेट और अन्य लोग सुरक्षित हैं। वहीं खबर लगते ही स्थानीय पुलिस और सेना के इंजीनियरिंग यूनिट के लोग मौके पर पहुंचे हैं।

अयोध्या से प्रयागराज के लिए चेतक ने भरी थी उड़ान

Latest Videos

दरअसल शनिवार सुबह इंडिनन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर चेतक ने अयोध्या से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी थी। पायलट के मुताबिक अचानक से हेलिकॉप्ट में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद विमान को प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के एक खेत में उतारा गया। पायलट ने इसकी सूचना तत्काल एयरफोर्स के अधिकारियों को दी गई। खबर लगते ही मौके पर पहुंचे सेना की इंजीनियरिंग यूनिट उसे सही करने में जुटे हैं।

हेलिकॉप्टर का पता चलते ही देखने पहुंची भीड़

बता दें कि मामले की जानकारी देते हुए एयरफोर्स के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते चेतक हेलिकॉप्टर की होलागढ़ बाजार के पास खेत में इमरजेंसली लेंडिग कराई गई है। वहीं जैसे लोगों को पता चला कि खेत में हेलिकॉप्ट की लेंडिग हुई है तो आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या लोग पहुंचे, किसी ने हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो किसी ने वीडियो बनाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts