यूपी में योगी सरकार के बजट की 10 बड़ी बातें, जानिए किसान से स्टूडेंट तक...किसे क्या मिला

यूपी सरकार ने 2024 25 के लिए आठवां बजट पेश कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले घोषित हुए इस बजट से हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है। आईये जानते हैं बजट में किसान से लेकर स्टूडेंट तक किस को क्या मिला है।

लखनऊ. यूपी सरकार द्वारा 2024.25 के लिए 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया। आईये जानते हैं इस बजट में किसान से लेकर स्टूडेंट तक को क्या क्या मिला।

किसानों को मिलेगी पेंशन

Latest Videos

बजट में 60 साल से अधिक उम्र के सीमांत व लघु किसानों को 3 हजार रुपए महीना पेंशन देने की घोषणा की गई है।

छात्रवृत्ति के लिए 220 करोड़

अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति के लिए 220 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

स्मार्ट फोन के लिए 4 हजार करोड़ रुपए

ये बजट युवाओं के लिए खास है। इसमें स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत फ्री में टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे। जिसके लिए करीब 4000 करोड़ की राशि प्रस्तावित की गई है।

यूपी में 3 नए विश्वविद्यालय

बजट में उत्तरप्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालय के लिए करीब 51.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ये विश्वविद्यालय मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय और मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय देवी पाटन मंडल में स्थापना की जाएगी।

स्कूलों के लिए 516 करोड का प्रस्ताव

प्रदेश के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब के लिए 516.64 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं। इसके अलावा विभिन्न अनुदान प्राप्त स्कूलों में सुविधाओं के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है।

बगैर ब्याज के मिलेगा लोन

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बगैर ब्याज के लोन दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें 5 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा।

धार्मिक कॉरिडोर के लिए 1750 करोड़ का आवंटन

यूपी सरकार द्वारा घोषित किए गए बजट में धार्मिक कॉरिडोर के लिए करीब 1750 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ 400 करोड़ का प्रावधान बेसहारा पशुओं के​ लिए किया गया है।

गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 2057 करोड़

गंगा एक्सप्रेस वे योजना के लिए 2057 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इसी के साथ आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ का प्रावधान है।

सिंचाई के लिए 22 हजार करोड़

जल​ जीवन मिशन के लिए 22 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है। लघु सिंचाई के लिए 1020 करोड़ रुपए और वर्षा का जल संचय के लिए 80 करोड़ रुपए, नहरों एवं सरकारी नलकूपों से किसानों को फ्री में पानी के लिए 1100 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है।

महिलाओं के लिए योगी सरकार की घोषणा

बजट में महिलाओं को भी विशेष स्थान मिला है। निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 500 रुपए को बढ़ाकर 1000 रुपए किये। महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत 2024 25 में 200 उत्पादक समूहों का गठन करके तकनीकि सहयोग प्रदान किया जाएगा। यूपी रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष के तहत जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को कोष के अंतर्गत 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts