UP Budget Session 2025: 20 फरवरी को पेश होगा बजट, किन योजनाओं पर होगा फोकस? जानें पूरा अपडेट!

Published : Feb 17, 2025, 12:39 PM IST
up budget 2025 vidhansabha session starts from 18 february key announcements mahakumbh schemes opposition strategy

सार

Up budget session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से। 20 फरवरी को बजट पेशी, महाकुंभ 2025 की तैयारियों, विकास योजनाओं और सपा की रणनीति पर रहेगी नज़र।

UP Budget 2025 : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 20 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। इस बजट सत्र में महाकुंभ 2025 की तैयारियों से लेकर विकास योजनाओं और जनहित के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) की रणनीति और विपक्ष के तेवर भी बजट सत्र में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ?

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं की मौजूदगी रही। इस बैठक में सदन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आम सहमति बनाने पर जोर दिया गया। खासतौर पर, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष को किसी तरह का व्यवधान न डालने का अनुरोध किया गया। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के सभी कार्य दिवसों का एजेंडा तय किया गया, जिसमें सदस्यों को अधिक से अधिक सवाल पूछने का मौका भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: CRIME PATROL देखकर मालकिन के बाथरूम में लगाया SPY CAMERA! बनाया NUDE वीडियो फिर…

सपा की रणनीति, अखिलेश यादव करेंगे बड़ा हमला?

सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी कुंभ में भगदड़ की घटनाओं, जातीय जनगणना, भ्रष्टाचार, अपराध, किसानों की समस्याओं और अधिकारियों की मनमानी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रही है।

बजट में किन योजनाओं पर होगा फोकस?

इस बार के बजट में निम्नलिखित प्रमुख योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है:

  • महाकुंभ 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया जा सकता है।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर: चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए फंड अलॉट किया जा सकता है।
  • ऊर्जा और उद्योग: नए औद्योगिक गलियारों के निर्माण और बिजली उत्पादन की योजनाओं को भी बजट में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक