महाकुंभ 2025 में सोमवार को 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक संगम में कुल 52.96 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया।
- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ में 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू
Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ में 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू
;Resize=(380,220))
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को भी महाकुंभ में स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू किया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
6 बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
इन VIP ने लगाई संगम में डुबकी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीबी आनंद बोस
क्रिकेटर आरपी सिंह
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव पारित
प्रयागराज नगर निगम में यहां एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया है। महापौर गणेश केसरवानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज तीर्थों का राजा है और यहां का एक पौराणिक महत्व भी है। आज प्रयागराज की पावन धरती पर एक आध्यात्मिक ऊर्जा है। आज नगर निगम सदन प्रयागराज ने एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया है। प्रयागराज में एक पैदल राम सेतु भी बनेगा।
Mahakumbh 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पहुंचे कुंभ
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया सोमवार को महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान करना ये भारत वर्ष के लोगों और अपने स्वयं के लिए एक आस्था का केंद्र होता है। ये कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है आस्था का विषय है।
Mahakumbh 2025 Live Updates: 7 मेला स्पेशल ट्रेनें निरस्त
महाकुंभ 2025: रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मेला स्पेशल ट्रेनों के हैवी कंजेशन के कारण 7 ट्रेनें निरस्त की गई हैं।
ये ट्रेनें 18 से 20 फरवरी तक निरस्त रहेंगी
1. गाड़ी संख्या 54254/54253 लखनऊ प्रयागराज संगम लखनऊ
2. गाड़ी संख्या 54214/54213 जौनपुर प्रयागराज संगम जौनपुर
3. गाड़ी संख्या 54375/54376 प्रयाग संगम जौनपुर प्रयागराज संगम
4. गाड़ी संख्या 14202 रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी
5. गाड़ी संख्या 54264 सुल्तानपुर वाराणसी पैसेंजर
ये ट्रेनें 17 से 20 फरवरी तक निरस्त
6. गाड़ी संख्या 14201 जौनपुर रायबरेली इंटरसिटी
7. गाड़ी संख्या 54263 वाराणसी सुल्तानपुर पैसेंजर
Mahakumbh 2025 Live Updates: 17 से 28 फरवरी तक बंद रहेगा संगम रेलवे स्टेशन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, कुलदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन 17 से 28 फरवरी रात्रि 12 :00 बजे तक आवागमन के लिए बंद रहेगा ।
Mahakumbh 2025 Live Updates: बड़ी संख्या में महाकुंभ पहुंचे हैं श्रद्धालु
महाकुंभ 2025 में आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। जिसकी वजह से शहर के कुछ क्षेत्रो में वाहनों को जाम से जूझना पड़ा।
कुंभ के स्नान का समय बढ़ाया जाए-अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारी मांग है कि कुंभ के स्नान का समय बढ़ाया जाए। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुंभ का आयोजन सम्राट हर्षवर्धन ने शुरू किया था, पर बीजेपी यह साबित करना चाहती है कि उन्होंने ही कुंभ शुरू किया था।
Mahakumbh 2025 Live Updates: दोपहर 2 बजे तक 92 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ 2025 में आज दोपहर 2 बजे तक 92 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
Mahakumbh 2025 Live Updates: सपा नेता धर्मेंद्र यादव संगम पहुंचे
सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी महाकुंभ 2025 में स्नान करने संगम पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम हर बार स्नान करने आए हैं। 2001 में जब महाकुंभ का आयोजन हुआ था तब से अब तक जितने भी कुंभ हुए हैं सभी में मुझे दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
Mahakumbh 2025 Live Updates: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोदी तिवारी ने रेल मंत्री से नैतिकता के आधार इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि सरकारी रूप से कुंभ मेले में जाने वाले 18 यात्रियों की मौत हुई है। क्या मौजूदा मंत्री, रेल मंत्री की जगह डी-रेल मंत्री हो गए हैं? जितने हादसे इनके समय में हुए हैं उतने पहले कभी नहीं हुए।
Mahakumbh 2025 Live Updates: दुनिया को एहसास करा रहे अपनी ताकत-सीएम योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमियों के साथ संवाद में कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है। इसके जरिए हम भारत की आस्था को दुनिया के सामने रखकर अपनी ताकत का एहसास करा रहे हैं।
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी, अब तक 52 करोड़ से ज़्यादा ने लगाई डुबकी
महाकुंभ 2025 में सोमवार को 36वें दिन श्रद्धालुओं का आना जारी रहा और वे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा सके। दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम में अब तक 52 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
Mahakumbh 2025 Live Updates: नई दिल्ली भगदड़ में रेलवे की कमी पाई गई तो होगी कार्रवाई
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। लोगों की धार्मिक भावना है, इसलिए किसी को जाने से रोका नहीं जा सकता। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है की मामले की जांच कराएंगे और इसमें रेलवे की कमी हुई तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी।
Mahakumbh 2025 Live Updates: आज 58 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ में आज यानी 17 फरवरी सोमवार को 10 बजे तक 58 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
Mahakumbh 2025 Live Updates: वीआईपी प्रोटोकॉल बंद
महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सभी वीआईपी प्रोटोकॉल निरस्त कर दिए हैं, जो अगली सूचना तक बंद रहेंगे।
Mahakumbh 2025 Live Updates: रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ के बाद प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू किया गया है। प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए ऑन डिमांड ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा, रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।