यूपी बजट सत्र 2023 में शामिल होने के लिए काली शेरवानी पहनकर पहुंचे सपा के कई विधायक, जानिए क्या है कारण

योगी सरकार बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही है। बजट पढ़ने से पहले जय श्री राम के नारे लगाए गए। वहीं बजट सत्र में शामिल होने विधानसभा पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य विधायक काली शेरवानी पहने नजर आए।

Contributor Asianet | Published : Feb 22, 2023 5:57 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है। बता दें कि सीएम योगी और वित्तमंत्री सदन पहुंचे हैं। जहां पर जय श्री राम के जयघोष के साथ सदन की कार्रवाई शुरू हुई है। बता दें कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य सपा विधायक काली शेरवानी पहन कर विधानसभा पहुंचे हैं। जिसके बाद उनके कपड़ों पर चर्चा शुरू हो गई है। फिलहाल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काली शेरवानी पहने जाने के पीछे का कारण भी बताया है।

बजट पेश करने से पहले की पूजा

Latest Videos

बता दें कि बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने घर से निकलने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि यह बजट से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं महिलाओं और मध्यम वर्ग पर भी इस बजट में खास फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर भी बजट का फोकस होगा। ताकि आगामी 5 साल में राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जा सके। इस बजट का आकार 7 लाख करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी सुरेश खन्ना के हाथ में कोई कागज नहीं बल्कि टैबलेट होगा।

काली शेरवानी पहने नजर आए अखिलेश यादव

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि वह काली शेरवानी पहन कर विधानसभा जा रहे हैं। उनके अलावा अन्य सपा विधायक भी काली शेरवानी पहनकर बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं। जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि काली शेरवानी पहनने के पीछे कोई खास कारण नहीं है। सभी को अच्छे कपड़े पहनने चाहिए और अच्छे कपड़े पहनना किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है। इसलिए वह भी अच्छे कपड़े पहनकर बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं।

हाथरस: डीसीएम और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 11 घायल, मातम में बदली सगाई की खुशियां

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका