UP Budget 2025: अस्थि कलश के साथ विधानसभा पहुंचे सपा नेता! क्या सत्र होने वाला है हंगामेदार?

Published : Feb 18, 2025, 11:27 AM IST
 up budget session 2025 starts samajwadi party protests yogi adityanath budget speech mahakumbh issue

सार

uttar Pradesh Assembly Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू। सपा नेताओं ने अस्थि कलश के साथ विरोध प्रदर्शन किया। महाकुंभ हादसे और मिल्कीपुर उपचुनाव पर घमासान की उम्मीद।

UP Vidhan Sabha Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बहुप्रतीक्षित बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र का आगाज विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगा। वहीं, 20 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया जाएगा, जिसे लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सियासी घमासान की उम्मीद जताई जा रही है।

अस्थि कलश लेकर पहुंचे सपा नेता आशुतोष सिन्हा

सपा के नेता विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही आंदोलन पर उतर आए हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि वह इसे लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचकर इस आंदोलन को और तेज कर दिया। उनका कहना था कि महाकुंभ में हुई भगदड़ और मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई कथित धांधली को लेकर सरकार को जवाब देना होगा।

सपा विधायकों ने विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने महाकुंभ हादसे में मरने वालों के आंकड़े छिपाए हैं और इसे लेकर सरकार को जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें: 'महाकुंभ में 144 साल का आंकड़ा किसने दिया, क्या BJP वाले साइंटिस्ट हैं': Akhilesh Yadav

Budget Session 2025 से पहले सीएम योगी ने दी नसीहत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र से पहले उम्मीद जताई कि विपक्ष हार की हताशा में सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सदन का संचालन केवल सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष का भी यह दायित्व है कि वह सार्थक चर्चा करे और संसदीय आचार संहिता का पालन करे।

वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने विधानमंडल दल के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे प्रदेश के विकास में सहायक बनें और विधानसभा सत्र में सक्रिय भाग लें।

क्या बजट सत्र 2025 में होगा हंगामा?

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच तीखी बयानबाजी और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की संभावना है। जहां एक ओर विपक्ष महाकुंभ हादसे और मिल्कीपुर उपचुनाव जैसे मसलों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है, वहीं सरकार विपक्ष के हर हमले का काउंटर करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: UP Budget Session 2025 Live Updates: यूपी बजट सत्र का आज से आगाज, सरकार को घेरने का विपक्ष का प्लान तैयार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक