Bulandshahr Crocodile: UP के इस शहर में सैर पर निकला 10 फीट लंबा मगरमच्छ, देखकर लोगों के बीच मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

Published : May 29, 2024, 05:27 PM IST
UP Bulandshahr Crocodile

सार

उत्तर प्रदेश ( uttar pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नरौरा के गंगा बैराज पर बुधवार (29 मई) की सुबह 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से बाहर आ गया।

UP Bulandshahr Crocodile: उत्तर प्रदेश ( uttar pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नरौरा के गंगा बैराज पर बुधवार (29 मई) की सुबह 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से बाहर आ गया। वो नहर से बाहर आने के बाद आस-पास घूमने लगा। ये डारवना नजारा देखकर आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। विशालकाय मगरमच्छ को देखकर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि वो करें तो क्या करें। हालांकि, ऐसी स्थिति में भी बड़ी संख्या में लोग विशाल मगरमच्छ को देखने के लिए जुट गए।

 

 

नरौरा गंगा घाट के पास से गुजरने वाली नहर से निकलने वाले मगरमच्छ लोगों की भीड़ देखकर डर गया और घबरा कर रेलिंग पर चढ़कर गंगा नदी में जाने की कोशिश करने लगा। हालांकि, वो लाख कोशिश करने के बाद भी रेलिंग पर चढ़ने पर असफल हो जाता है। ऐसा देखकर स्थानीय लोग वन विभाग की टीम को सूचित करते हैं। इस अजीबो-गरीब घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा वन विभाग की टीमों द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Azam Khan Convicted: आजम खां व बरकत अली डूंगरपुर के चौथे मामले में दोषी करार, कुछ समय में होगा सजा का एलान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर