Azam Khan Convicted: आजम खां व बरकत अली डूंगरपुर के चौथे मामले में दोषी करार, कुछ समय में होगा सजा का एलान

अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान पर यूपी के रामपुर कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। रामपुर कोर्ट ने डूंगरपुर के चौथे मामले में आज़म खान और बरकत अली को दोषी करार दिया है।

Azam Khan Convicted: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान पर यूपी के रामपुर कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। रामपुर कोर्ट ने डूंगरपुर के चौथे मामले में आज़म खान और बरकत अली को दोषी करार दिया है। हालांकि, अभी आज़म खान सीतापुर जेल में बंद हैं। बता दें कि आजम खान पर डूंगरपुर के मामले से जुड़ा केस साल 2019 में दर्ज हुआ था। उन्हें धारा 392, 452, 504, 506 और 120 B के तहत दोषी करार दिया गया है। वहीं बरकत अली को धारा 392, 452, 504, 506 के तहत दोषी ठहराया गया है।

बता दें कि रामपुर के डूंगरपुर बस्ती केस के चौथे मामले में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खां को बुधवार (29 मई) को सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया गया है। हालांकि, सजा की सुनवाई शाम के वक्त की जाएगी। साल 2019 में नेता के खिलाफ डूंगरपुर के निवासियों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर मारपीट, चोरी और लूटपाट समेत अन्य धाराओं के साथ गंज थाने में लगभग 12 केज दर्ज कराए गए थे। इसमें से 3 मामलों पर फैसला पहले ही आ चुका है। वहीं दो मामलों में नेता बरी भी हो चुके हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: BJP नेता बृज भूषण सिंह के बेटे के काफिले ने सड़क पर मचाई तबाही, बाइक सवार को कुचला, दो की मौत 1 घायल

डूंगरपुर निवासी ने दर्ज कराया था केस

यूपी के राजनीति में कद्दावर नेता कहे जाने वाले आजम खान को डूंगरपुर बस्ती केस के एक मामले में 7 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। इस वक्त वो सीतापुर जेल में बंद है। वहीं आज कोर्ट ने उनको और ठेकेदार को दोषी करार दिया है, जिसका नाम बरकत अली है। डूंगरपुर बस्ती केस अबरार हुसैन नाम के व्यक्ति ने आजम खान के खिलाफ दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें: 100 गैर-जमानती वारंट और 26 साल का लंबा वक्त, कौन है अखिलेश यादव की पार्टी का नेता? जिसे UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम