उत्तरप्रदेश, चंदौली | जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शादी के दिन एक दूल्हा अपनी बारात लेकर तो पहुंचा, लेकिन शादी की प्रक्रिया के बीच एक छोटी सी बात को लेकर वह फरार हो गया। दरअसल, बारातियों को खाना देने में थोड़ी देरी हो गई और इस पर दूल्हा और रिश्तेदार नाराज हो गए। नाराजगी का इतना असर हुआ कि दूल्हा रात में ही बिना शादी किए फरार हो गया। वहीं, दुल्हन शादी के जोड़े में इंतजार करती रह गई।
इस विचित्र घटना के बाद दुल्हन ने मामले की शिकायत चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे से की। एसपी के हस्तक्षेप के बाद मुगलसराय पुलिस ने मामले की जांच की और दुल्हन और दूल्हे के परिवारों के बीच सुलह समझौता कराकर मामले का समाधान किया।
मुगलसराय के हमीदपुर गांव में सात महीने पहले दुल्हन की शादी तय हुई थी। 22 दिसंबर को शादी के लिए गांव में धूमधाम से बारात आई। बारातियों का स्वागत करने के बाद खाना परोसा गया, लेकिन खाना देने में थोड़ी सी देरी हो गई और बाराती नाराज हो गए। बारातियों ने शादी में देरी के कारण गुस्से में आकर शादी का माहौल खराब कर दिया। इसके बाद बारातियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और बारात लेकर लौट गए।
हालांकि, इसके बाद कुछ घंटे में दूल्हे ने अपनी शादी की तारीख बदलकर किसी रिश्तेदार से शादी कर ली। यह सब होते देख दुल्हन के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद दुल्हन ने एसपी से शिकायत की और पूरा मामला सामने रखा।
दुल्हन ने एसपी को बताया कि शादी के दौरान लगभग 200 बाराती पहुंचे थे और उन सभी का स्वागत किया गया था। इस दौरान खाना में हुई देरी को लेकर लड़के के परिवार ने गाली गलौज की और शादी का माहौल बिगाड़ दिया। दुल्हन ने पुलिस अधीक्षक से यह भी कहा कि उसके परिवार ने डेढ़ लाख रुपए का दहेज लड़के के घर भेजा था और इस मामले में लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। एसपी आदित्य लांग्हे के आदेश पर मामले की जांच की गई और मुगलसराय पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच सुलह करवा दी।
यह भी पढ़ें :
महाकुंभ 2025: नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट? Don't worry, रेलवे के पास है प्लान!