चंदौली : खाना लेट, दूल्हा भागा, इंतज़ार में बैठी रही दुल्हन! फिर...

चंदौली में बारातियों को खाना देर से मिलने पर दूल्हा शादी छोड़कर भाग गया। दुल्हन ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हुआ।

उत्तरप्रदेश, चंदौली | जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शादी के दिन एक दूल्हा अपनी बारात लेकर तो पहुंचा, लेकिन शादी की प्रक्रिया के बीच एक छोटी सी बात को लेकर वह फरार हो गया। दरअसल, बारातियों को खाना देने में थोड़ी देरी हो गई और इस पर दूल्हा और रिश्तेदार नाराज हो गए। नाराजगी का इतना असर हुआ कि दूल्हा रात में ही बिना शादी किए फरार हो गया। वहीं, दुल्हन शादी के जोड़े में इंतजार करती रह गई।

इस विचित्र घटना के बाद दुल्हन ने मामले की शिकायत चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे से की। एसपी के हस्तक्षेप के बाद मुगलसराय पुलिस ने मामले की जांच की और दुल्हन और दूल्हे के परिवारों के बीच सुलह समझौता कराकर मामले का समाधान किया।

Latest Videos

क्या था पूरा मामला?

मुगलसराय के हमीदपुर गांव में सात महीने पहले दुल्हन की शादी तय हुई थी। 22 दिसंबर को शादी के लिए गांव में धूमधाम से बारात आई। बारातियों का स्वागत करने के बाद खाना परोसा गया, लेकिन खाना देने में थोड़ी सी देरी हो गई और बाराती नाराज हो गए। बारातियों ने शादी में देरी के कारण गुस्से में आकर शादी का माहौल खराब कर दिया। इसके बाद बारातियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और बारात लेकर लौट गए।

हालांकि, इसके बाद कुछ घंटे में दूल्हे ने अपनी शादी की तारीख बदलकर किसी रिश्तेदार से शादी कर ली। यह सब होते देख दुल्हन के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद दुल्हन ने एसपी से शिकायत की और पूरा मामला सामने रखा।

एसपी के हस्तक्षेप के बाद सुलह समझौता

दुल्हन ने एसपी को बताया कि शादी के दौरान लगभग 200 बाराती पहुंचे थे और उन सभी का स्वागत किया गया था। इस दौरान खाना में हुई देरी को लेकर लड़के के परिवार ने गाली गलौज की और शादी का माहौल बिगाड़ दिया। दुल्हन ने पुलिस अधीक्षक से यह भी कहा कि उसके परिवार ने डेढ़ लाख रुपए का दहेज लड़के के घर भेजा था और इस मामले में लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। एसपी आदित्य लांग्हे के आदेश पर मामले की जांच की गई और मुगलसराय पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच सुलह करवा दी।

यह भी पढ़ें :

महाकुंभ 2025: नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट? Don't worry, रेलवे के पास है प्लान!

लखनऊ पुलिस का मालखाना खाली! 18 गाड़ियां गायब, उड़ गए होश!

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News
नए साल में बदल जाएंगे ये 8 नियम, मिडिल क्लास पर पड़ेगा असर । New Rule From 1 January 2025