उत्तरप्रदेश , लखनऊ | राजधानी के वीवीआईपी इलाके हजरतगंज थाने से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। थाने के मालखाने से 18 गाड़ियां गायब हो गई हैं, और इस मामले में हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। यह FIR थाने के मालखाने के मोहर्रिर की ओर से दर्ज कराई गई है। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने आदेश जारी किए थे, जिसके बाद जांच शुरू की गई और कार्रवाई की दिशा तय की गई।
यह मामला 2009 का है, जब हजरतगंज थाने को मल्टी लेवल पार्किंग से बाल्मीकि मार्ग स्थित नए भवन में शिफ्ट किया गया था। इस शिफ्टिंग के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित कुल 36 गाड़ियों को हजरतगंज से चिनहट थानाक्षेत्र के मटियारी इलाके में भेजा गया था। हालांकि, 2018 में थाने में रखे सामान की इन्वेंट्री तैयार की गई, तो यह खुलासा हुआ कि 36 में से 18 गाड़ियों का कोई पता नहीं चल रहा है।
यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गाड़ियां खोईं या फिर चोरी हुईं। फिलहाल, FIR दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, चिनहट में इन गाड़ियों को बेतरतीब तरीके से रखा गया था, जिस कारण गाड़ियों के चेसिस नंबर तक मिट गए थे। ऐसे में गाड़ियों की पहचान करना बेहद कठिन हो गया है।
मामला दर्ज होने के बाद हजरतगंज थाने के हेड मोहर्रिर ने चिनहट स्थित यार्ड में जाकर जांच की, लेकिन गाड़ियों की डिटेल्स स्पष्ट न होने के कारण सूची का मिलान नहीं हो सका। इस बीच, गाड़ियों के गायब होने की सही स्थिति और उनकी हालत का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और गाड़ियों की गायब होने की पूरी सच्चाई जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :
31 दिसंबर से पहले कर लें ये काम, नहीं तो नहीं आएगी Kisan Samman Nidhi...!
सीएम योगी के मंत्री ने शेयर किया डॉ मनमोहन सिंह का अनसुना किस्सा!