लखनऊ पुलिस का मालखाना खाली! 18 गाड़ियां गायब, उड़ गए होश!

हजरतगंज थाने के मालखाने से 18 गाड़ियां रहस्यमय ढंग से गायब। 2009 में थाना शिफ्टिंग के दौरान हुई ये घटना, अब FIR दर्ज। क्या गाड़ियां चोरी हुईं या लापरवाही का नतीजा?

उत्तरप्रदेश , लखनऊ | राजधानी के वीवीआईपी इलाके हजरतगंज थाने से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। थाने के मालखाने से 18 गाड़ियां गायब हो गई हैं, और इस मामले में हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। यह FIR थाने के मालखाने के मोहर्रिर की ओर से दर्ज कराई गई है। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने आदेश जारी किए थे, जिसके बाद जांच शुरू की गई और कार्रवाई की दिशा तय की गई।

शिफ्टिंग के दौरान गायब हुईं गाड़ियां

यह मामला 2009 का है, जब हजरतगंज थाने को मल्टी लेवल पार्किंग से बाल्मीकि मार्ग स्थित नए भवन में शिफ्ट किया गया था। इस शिफ्टिंग के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित कुल 36 गाड़ियों को हजरतगंज से चिनहट थानाक्षेत्र के मटियारी इलाके में भेजा गया था। हालांकि, 2018 में थाने में रखे सामान की इन्वेंट्री तैयार की गई, तो यह खुलासा हुआ कि 36 में से 18 गाड़ियों का कोई पता नहीं चल रहा है।

Latest Videos

क्या गाड़ियां खोईं या चोरी हुईं?

यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गाड़ियां खोईं या फिर चोरी हुईं। फिलहाल, FIR दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, चिनहट में इन गाड़ियों को बेतरतीब तरीके से रखा गया था, जिस कारण गाड़ियों के चेसिस नंबर तक मिट गए थे। ऐसे में गाड़ियों की पहचान करना बेहद कठिन हो गया है।

हेड मोहर्रिर ने किया मिलान का प्रयास

मामला दर्ज होने के बाद हजरतगंज थाने के हेड मोहर्रिर ने चिनहट स्थित यार्ड में जाकर जांच की, लेकिन गाड़ियों की डिटेल्स स्पष्ट न होने के कारण सूची का मिलान नहीं हो सका। इस बीच, गाड़ियों के गायब होने की सही स्थिति और उनकी हालत का पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और गाड़ियों की गायब होने की पूरी सच्चाई जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 

31 दिसंबर से पहले कर लें ये काम, नहीं तो नहीं आएगी Kisan Samman Nidhi...!

सीएम योगी के मंत्री ने शेयर किया डॉ मनमोहन सिंह का अनसुना किस्सा!

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025