UP के सीएम योगी के भाई सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोट, चीन से सटी LAC पर तैनात हैं

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भाई सूबेदार शैलेन्द्र को सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) पर तैनात हैं।

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भाई सूबेदार शैलेन्द्र को सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा(Line of Actual Control with China) पर तैनात हैं। सूबेदार मेजर गढ़वाल स्काउट्स रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी रैंक है। 

रिटायर्ड कर्नल बीएस राजावत, विशिष्ट सेवा मेडल(VSM) ने कहा-मुख्यमंत्री के भाई अच्छे सिपाही हैं। अगर राजनेताओं के परिवार में अच्छे सैनिक या किसान हों तो वे इस देश की जमीनी हकीकत को समझेंगे और आम आदमी के प्रति सहानुभूति रखेंगे। मैं सूबेदार मेजर को शुभकामनाएं देता हूं, वह मुझे एक सैनिक होने पर गर्व महसूस कराते हैं।

Latest Videos

कौन हैं यूपी के सीएम योगी के भाई शैलेंद्र मोहन, जिन्हें मिली बड़ी पदोन्नति?

गढ़वाल स्काउट यूनिट रणनीतिक पहाड़ी सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों के रूप में सेवा करने के लिए विशेष रूप से स्थानीय व्यक्तियों की भर्ती करती है। चीनी सेनाओं द्वारा घुसपैठ के बढ़ते खतरों के कारण ये सीमाएं भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

रिटायर्ड कर्नल बीएस राजावत, विशिष्ट सेवा मेडल(VSM) ने कहा-मुख्यमंत्री के भाई अच्छे सिपाही हैं। अगर राजनेताओं के परिवार में अच्छे सैनिक या किसान हों तो वे इस देश की जमीनी हकीकत को समझेंगे और आम आदमी के प्रति सहानुभूति रखेंगे। मैं सूबेदार मेजर को शुभकामनाएं देता हूं, वह मुझे एक सैनिक होने पर गर्व महसूस कराते हैं।

कुछ साल पहले एक निजी समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में तत्कालीन सूबेदार शैलेन्द्र ने भारतीय सेना के साथ अपनी संबद्धता और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अटूट दृढ़ संकल्प पर बहुत गर्व व्यक्त किया था। उसी इंटरव्यू में उन्होंने अपने बड़े भाई योगी आदित्यनाथ की काफी प्रशंसा की थी। हालांकि समय की कमी के कारण वह अपने भाई से नहीं मिल पाए थे।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ तीन भाई-बहन हैं। इनमें मानवेंद्र मोहन सबसे बड़े हैं। उसके बाद शैलेन्द्र और महेंद्र मोहन हैं।

योगी के छोटे भाई शैलेंद्र मोहन से जुड़ी दिलचस्प बात

आपको जानकार यह ताज्जुब होगा कि योगी अपने परिवार से कम ही मिलते हैं। शैलेंद्र मोहन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब योगी पहली बार सीएम बने थे, तब वे दिल्ली में उनसे मिले थे। योगी आदित्यनाथ को उनके भाई महाराज जी के नाम से पुकारते हैं। 

योगी का पूरा परिवार साधारण जिंदगी गुजर-बसर करता है। योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे। योगी का संन्यास से पहले नाम अजय सिंह था। ये तीन बहनें और चार भाई हैं। योगी पांचवें नंबर के हैं। योगी के सबसे बड़े भाई मानवेंद्र मोहन हैं। वे एक कॉलेज में काम करते हैं। योगी की एक बहन शशि पौड़ी गढ़वाल में शशि माता भुवेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं।

यह भी पढ़ें

UP के अनस अंसारी ने Instagram पर बागेश्वर या योगी; किसको दी थी धमकी-'बाबा की मौत मंडरा रही है'

Ghosi By Election: कौन हैं ये दारा सिंह, जो सपा-BJP दोनों से MLA रहे?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'