UP के अनस अंसारी ने Instagram पर बागेश्वर या योगी; किसको दी थी धमकी-'बाबा की मौत मंडरा रही है'

Published : Sep 04, 2023, 11:35 AM ISTUpdated : Sep 04, 2023, 11:57 AM IST
Threat to Dhirendra Krishna Shastri

सार

यूपी पुलिस ने बरेली के एक इस्लामिक कट्टरवादी युवक अनस अंसारी को अरेस्ट किया है, जिसने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। 

बरेली. यूपी पुलिस ने बरेली के एक इस्लामिक कट्टरवादी युवक अनस अंसारी को अरेस्ट किया है, जिसने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था-'बाबा की मौत मंडरा रही है!' जैसे ही यह मामला वायरल हुआ लोगों में आक्रोश फैलने लगा।  हालांकि यह भी आरोप सामने आए हैं कि युवक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यानी बाबा को धमकी दी थी।

हिंदू जागरण के कार्यककर्ताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर tweet किया था। इस में पुलिस से सख्त एक्शन की मांग की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। इस मामले को लेकर अब इंटेलिजेंस एक्टिव हो गई है।

बाबा बागेश्वर सरकार को जान से मारने की धमकी, इंटेलिजेंस एक्टिव

आरोपी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट किया था। आरोपी हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा के खाता मोहल्ला का रहने वाला है। उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर लिखा है, " बाबा की मौत मंडरा रही है।"

जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने बरेली पुलिस, आईजी, एडीजी और डीजीपी को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले को लेकर इंटेलिजेंस भी अलर्ट हो गई है। वो अपने ढंग से मामले की जांच कर रही है कि कहीं आरोपी का किसी इस्लामिक आतंकवादी संगठन से तो कनेक्शन नहीं है?

इस मामले में रिठौरा चौकी प्रभारी नवीन कुमार की ओर से आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। हाफिजगंज थाने के इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि आरोपी की चैट की स्क्रीन शॉट वायरल हुई थी। उसे कई लोगों ने tweet किया। इमसें बाबा शब्द को लेकर योगी को धमकी देने का भी आरोप लगाया गया। हालांकि आरोपी ने मुख्यमंत्री को धमकी देने से इनकार किया है।

बाबा बागेश्वर सरकार के आगामी प्रोग्राम

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 15से 17 सितंबर तक भोपाल में हनुमान कथा सुनाएंगे। 16 सितंबर को पंडित शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। इससे पहले 14 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह पहली बार है जब भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री की बड़े स्तर पर कथा हो रही है। यह आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग करा रहे हैं। आयोजन करोंद के पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में होगा। यहीं जून में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा सुना चुके हैं।

यह भी पढ़ें

गाजियाबाद पिंकी गुप्ता सुसाइड:क्यों लिखा था-Good Bye साकिब, आई लव यू?

UP Shocking Crime: दीनी तालीम की आड़ में बच्ची से महिला ने कराया रेप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द