
नागपुर. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए घमासान जारी है। सभी दलों के नेताओं ने अपनी जीत के लिए सारी ताकत झोंक दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सीनियर लीडर्स को राज्य के इलेक्शन कैंपियन में लगा रखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन से महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हैं। एक के बाद एक जनसभा को संबोंधित कर विपक्षी नेताओं पर हमला बोल रहे हैं तो मोदी सरकार और शिंदे सरकार के कामों के जरिए वोट मांग रहे हैं। आज बुधवार को सीएम योगी की तीन जनसभाएं हैं।
सीएम योगी की आज महाराष्ट्र के तीन विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे। पहली जनसभा कारंजा विधान सभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे आयोजित है। तो मुख्यमंत्री 2: 50 पर उल्हासनगर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं योगी की आखिरी रैली और अंतिम जनसभा में मीरा भायंदर विधान सभा क्षेत्र में 4:20 PM पर होगी।
बता दें कि सीएम योगी ने कल मंगलवार को देव उठनी एकादशी के मौके पर भी तीन चुनावी सभाएं की थीं। उनकी पहली रैली अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 1.20 बजे तो वहीं अकोला पश्चिम क्षेत्र में 2.50 बजे और अंत में मुख्यमंत्री ने राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के लिए नागपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें-देव उठनी एकादशी पर महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।