शातिर दुल्हन: कौन है सीमा अग्रवाल, हुस्न के जाल में फंसा जिंदगी को बनाती थी नर्क

Published : Dec 24, 2024, 02:09 PM ISTUpdated : Dec 24, 2024, 02:53 PM IST
UP Crime agra businessman victim fraud lawyer seema nikki agarwal jaipur arrest matrimonial scam marriage fraud

सार

आगरा की एक महिला वकील ने तीन अमीर पुरुषों से शादी करके उन्हें लाखों रुपये की चपत लगाई। मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए शिकार ढूंढने वाली इस महिला को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा, उत्तरप्रदेश | क्या आपने कभी सोचा था कि शादी केवल एक रिश्ते का नाम नहीं, बल्कि ठगी का एक जाल भी हो सकता है? उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसी ही दिलचस्प और चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने वकील होने का फायदा उठाकर तीन अमीर पुरुषों से शादी की और फिर उन्हें अपनी चालाकियों से ठग लिया। जयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की अग्रवाल ने पहले तो अपने पतियों को अपनी प्यारी छवि से फंसाया, फिर एक के बाद एक उन्हें मोटी रकम की मांग करके उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया।

कौन है शातिर सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की

सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की अग्रवाल एक वकील है और उसने अपने शातिर दिमाग से तीन अलग-अलग अमीर पुरुषों से शादी की। पहला शिकार था आगरा का एक व्यवसायी, जिसे उसने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए आकर्षित किया। दोनों की शादी के कुछ दिनों बाद ही सीमा ने झूठे आरोपों का सिलसिला शुरू कर दिया। उसने पति और उसके परिवार को परेशान करना शुरू किया और तलाक के बदले 75 लाख रुपये की डिमांड रखी, जिसे व्यापारी ने मजबूरी में चुकाया।

लेकिन यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। सीमा ने बाद में जयपुर के एक जौहरी को अपना शिकार बनाया। जौहरी से शादी करने के बाद सीमा ने उस पर व्यापार में साझेदारी देने का दबाव डाला, साथ ही उसके खिलाफ झूठा केस भी दर्ज करवा दिया। इस बार भी सीमा ने बड़ी रकम की मांग की, लेकिन कानून की लापरवाही का सामना करते हुए वह खुद पकड़ी गई और गिरफ्तार कर ली गई।

ठगी की यही पुरानी साजिश

पुलिस ने बताया कि सीमा का तरीका हर बार एक जैसा था। वह पहले मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से अमीर पुरुषों से शादी करती, फिर उन्हें झूठे आरोपों में फंसा कर मोटी रकम वसूलती थी। दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों का इस्तेमाल वह हमेशा अपने लाभ के लिए करती थी। हालांकि, इस बार सीमा की चालाकी उसकी गिरफ्तारी का कारण बनी।

सीमा अग्रवाल को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीमा की ठगी का इतिहास पुराना है। वह पहले भी गुड़गांव के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसा चुकी थी। वहां भी शादी के बाद उसने रकम की डिमांड की थी। हालांकि, उस मामले में इंजीनियर निर्दोष साबित हुआ, लेकिन सीमा को समझौते के तहत 10 लाख रुपये देने पड़े थे।

यह भी पढ़ें : 

ब्लैक फ्राइडे में खतरा: शॉपिंग से जुड़े 80% ईमेल फर्जी, जानें ठगी से कैसे बचें?

बेंगलुरु: एक इंजीनियर कैसे हुआ डिजिटल अरेस्ट-11.8 करोड़ की ठगी, जानें कैसे बचें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन