
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और समाज के तमाम उसूलों को सवालों के घेरे में ला दिया है। यहां एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने जहर खा लिया, लेकिन इस घटना के पीछे छिपी सच्चाई और भी ज्यादा चौंकाने वाली है।
महिला के पति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी पत्नी का शादी से पहले से ही किसी और युवक के साथ गहरा प्रेम संबंध था। ये बात उसकी सास को पता थी, लेकिन शादी के वक्त यह राज छिपा लिया गया। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शादी के बाद भी अपने प्रेमी से चोरी-छिपे मिलती रही और कई बार गर्भवती भी हुई। महिला के प्रेमी से मिलने और हर बार गर्भपात करवाने की घटनाओं ने पति को अंदर तक झकझोर दिया। जब पत्नी के अचानक गायब होने का मामला सामने आया, तो शक गहराया।
गुरुवार को महिला अपने ससुराल से अचानक गायब हो गई। बाद में पता चला कि उसने अपने प्रेमी संग मिलकर जहर खा लिया। दोनों को पुलिस ने खेतों में बेसुध हालत में पाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। महिला और उसके प्रेमी ने क्यों यह खतरनाक कदम उठाया? क्या यह समाज के डर की वजह से था, या फिर रिश्तों में उलझन का नतीजा? पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :
IIT छात्रा से रेप के आरोपी ACP मोहसिन खान को बड़ा झटका, PhD एनओसी हुई रद्द
UP Lekhpal Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने का शानदार मौका! आवेदन कब?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।