उत्तरप्रदेश, लखनऊ | नए साल की खुशियों के बीच लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में एक शख्स ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी अरशद, जो आगरा का रहने वाला है, को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
अरशद 31 दिसंबर को लखनऊ पहुंचा था और चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल शरणजीत में रुका था। नए साल के पहले दिन उसने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना पर लखनऊ की डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया, "हमें नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि होटल के एक कमरे में पांच शव पाए गए हैं। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी अरशद को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक कलह हत्या की वजह मानी जा रही है।" पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि अरशद ने इतने खौफनाक कदम को अंजाम क्यों दिया।
घटना के बाद चारबाग क्षेत्र में डर का माहौल है। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस वारदात से जुड़े हर पहलू को जांच के दायरे में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें :
नए साल के पहले ही दिन यूपी में मनाया जाएगा काला दिवस, जानिए क्यों?
मेरठ : गर्लफ्रेंड की निकालीं न्यूड तस्वीरें और 12वीं का छात्र बन गया खूनी