
उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ में पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिन के समय कबाड़ खरीदने के बहाने इलाके की रेकी करता था और रात होते ही बिना सीसीटीवी वाले दुकानों को निशाना बना लेता था। इस गिरोह की महिला सरगना नीलोफर उर्फ गिट्टा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनसे चोरी के जेवर और वारदात में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक भी बरामद की है।
कृष्णा नगर पुलिस ने 22 वर्षीय नीलोफर, सिराजुद्दीन और उसके बेटे अमन को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने लखनऊ के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि नीलोफर, जो छह महीने पहले ही जमानत पर बाहर आई थी, ने जेल से बाहर आते ही फिर से चोरी का धंधा शुरू कर दिया। उसने कृष्णा नगर में पुष्पांजलि ज्वेलर्स की दुकान को अपना टारगेट बनाया।
यह भी पढ़ें : ग्रुप D की परीक्षा में बैठा था मुन्ना भाई, किसी और का दे रहा था एग्जाम, फिर…
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का modus operandi बेहद चतुर था। यह गिरोह दिन के समय कबाड़ी बनकर कमजोर शटर और बिना सीसीटीवी वाली दुकानों की रेकी करता था। फिर रात में वही दुकानें निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। गिरोह की सरगना नीलोफर अपनी महिला मित्र को पैसे लुटाने के लिए चोरी करती थी, और अपराध को अंजाम देने के बाद वह खुद अपाचे बाइक चलाकर फरार हो जाती थी।
एडीसीपी साउथ, अमित कुमावत ने बताया कि इस गिरोह का खुलासा पुष्पांजलि ज्वेलर्स में चोरी के दौरान सीसीटीवी फुटेज से हुआ। फुटेज में दिख रही अपाचे बाइक के आधार पर पुलिस ने गिरोह तक पहुंच बनाई और नीलोफर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे चोरी किए गए जेवर और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
पुलिस ने नीलोफर के खिलाफ पहले भी कई चोरी के मुकदमे दर्ज किए थे, और अब यह गिरोह पुलिस के शिकंजे में है। नीलोफर की गिरफ्तारी से लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाओं में कमी की उम्मीद जताई जा रही है।
UP Gold-Silver Prices Today : सोना-चांदी के दाम हुए धड़ाम! जानिए अपने शहर का दाम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।