
fake marriage promise betrayal: प्यार, वादे और धोखे की एक दर्दनाक दास्तान सामने आई है मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से, जहां 4 साल से चल रहे प्रेम संबंध का अंत अस्पताल के आईसीयू में हुआ। जावेद नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका को पहले शादी का वादा किया और फिर उसी वादे को निभाने के बहाने उसे ज़हर पीला दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका चार साल से जावेद नाम के युवक से प्रेम संबंध था। इस दौरान जावेद ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। लेकिन जब लड़की ने शादी की बात दोहराई तो जावेद टालमटोल करने लगा।
पीड़िता के अनुसार, जावेद ने मिलने बुलाया और बातचीत के दौरान एक संदिग्ध तरल पदार्थ देते हुए कहा, "अगर तुम इसे पी लोगी, तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा।" प्रेमिका ने जावेद की बातों पर भरोसा करते हुए वह ज़हरीला पदार्थ पी लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, "एक युवती से रेप और जहर पिलाने की शिकायत मिली है। पीड़िता अस्पताल में भर्ती है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू हो चुकी है।"
इस घटना के बाद पीड़िता का परिवार गहरे सदमे में है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है और आसपास के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस की एक टीम ने अस्पताल में जाकर पीड़िता की स्थिति का जायजा लिया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, जैसे ही पीड़िता की तबीयत में थोड़ा सुधार होता है, उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें: हनीमून पर हत्या, फिर MP लौटी, प्रेमी से मुलाकात और UP में ड्रामा: सोनम रघुवंशी केस में हर कड़ी रहस्यमयी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।