हरदोई में 3 दिन से लापता फार्मासिस्ट का शव बगीचे में मिला। गोली मारकर हत्या, फिरौती का मैसेज। परिजनों ने लगाए पुलिस पर लापरवाही के आरोप। पुरानी प्रेम कहानी से जुड़ा मामला।
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली अंतर्गत गुलबहा गांव में 3 दिन से लापता फार्मासिस्ट विनोद कुमार (27) का शव बगीचे में मिला। पुलिस ने खुलासा किया कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। इस मामले ने तूल तब पकड़ लिया, जब विनोद के भाई के फोन पर फिरौती के मैसेज आने लगे। जिसमें भाई की हत्या की सूचना के साथ लाश के बदले 3 लाख की फिरौती मांगी गई।
मृतक के भाई विनय के मोबाइल पर आए मैसेज में लिखा था कि तीन लाख रुपये लाने पर ही शव मिलेगा। मैसेज में खुद को चंडीगढ़ से आया शूटर बताने वाले ने दावा किया कि गांव की एक लड़की के भाई ने उसे हत्या के लिए हायर किया था।
हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली के मजरा गुलबहा का रहने वाला विनोद कुमार (27) पुत्र रामबाबू फार्मासिस्ट था। गत रविवार को सुबह वह अपने घर से क्लिनिक पर जाने के लिए निकला था। शाम को लगभग 6.19 बजे विनोद के मोबाइल नंबर से बड़े भाई विनय कुमार के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि विनोद को 4 लोगों ने मिलकर गोली मार दी है, जो गंज, मुरादाबाद कस्बे के रहने वाले हैं। मैसेज पढ़कर पहले तो विनय ने हल्के में लिया, लेकिन जब कुछ देर बाद उसने दोबारा विनोद को फोन मिलाया तो वह बंद बताने लगा। तब विनय को डर लगा। जिसके बाद विनय ने शाम को ही 7.10 बजे डायल 112 पर कॉल करके सूचना दी।
पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने के बाद विनय के मोबाइल नंबर पर विनोद के मोबाइल से ही 3 अलग-अलग मैसेज आए। जिनमें लिखा था कि गांव की ही एक युवती के भाई ने विनाेद काे शूट करने के लिए 3 लाख रुपए की सुपारी दी है। उसमें लिखा था कि मैं शूटर ही हूं और चंडीगढ़ का रहने वाला हूं। जिसने सुपारी दी थी, वो काम होने के बाद सुपारी के पैसे नहीं दे रहा है। तुम्हारे भाई की लाश मेरे पास है, 3 लाख रुपए दे दो और लाश ले जाओ।
करीब आधे घंटे बाद फिर विनय के मोबाइल पर मैसेज आया कि क्या पैसे का जुगाड़ हुआ। शाम को बताऊंगा कि कहां पैसे पहुंचाने हैं। 2 घंटे का तुम्हारे पास समय है, हमे वापस लौटना है। ये मैसेज पढ़ने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। विनोद के भाई परिवार के अलावा पत्नी और बच्चे कोताली पहुंच गए और वहां पुलिस वालों को धमकी भरे मैसेज दिखाए। क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सुनील कुमार ने बताया कि आज से करीब 21 साल पहले वर्ष 2023 में गांव में ही मारपीट के एक मामले को लेकर कोर्ट से समन आया था। जिसमें सोमवार को विनोद को कोर्ट में हाजिर होना था, उससे पहले रविवार को ही विनोद गायब हो गया। मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि विनोद का गांव की एक लड़की के साथ अफेयर था। डेढ़ साल पहले परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी थी। इसके बाद लड़की और उसके परिजन विनोद को परेशान कर रहे थे। मां ने आरोप लगाया कि यही लोग उसके बेटे की हत्या के पीछे हैं।
विनोद के भाई ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस को मैसेज की जानकारी दी तो पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उल्टा परिवार पर आरोप लगाए। फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
शव मिलने के बाद से पूरे गांव में हड़कंप है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच तेज कर दी है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें…
UP उपचुनाव में धीमी शुरुआत: 11 बजे तक 21% मतदान, जानें किस सीट पर कितने वोट पड़े
शादी में नोटों की बारिश: 20 लाख रुपये हवा में उड़े, नेटिज़न्स के मज़ेदार रिएक्शन