जिस मौसेरी बहन से की लव मैरिज...मां संग उसी को कुल्हाड़ी से काट डाला, क्यों?

Published : Dec 02, 2024, 03:33 PM IST
UP Crime News

सार

यूपी के कानपुर में 7 साल पहले अपनी मौसेरी बहन से लव मैरिज करने वाले युवक ने अपनी पत्नी के साथ अपनी सास (मौसी) को भी कुल्हाड़ी से काट डाला। डबल मर्डर के पीछे चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानें पूरी घटना कैसे और क्यों घटी।  

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के चकेरी थाना अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से बेरहमी से काट डााल। उसने केवल पत्नी ही नहीं बल्कि बेटी को बचाने आई उसकी मां और अपनी सास को भी उसी कुल्हाड़ी से काटकर मौत की नींद सुला दिया। वारदात के दौरान घर में हुई चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।

गेट का लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुई पुलिस

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट का लॉक तोड़कर घर में दाखिल हुई। घर के अंदर दोनों शवों को खून से लतपथ पाया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के दिल्ली के एक युवक से बीते 2 साल से अवैध संबंध थे। कई बार उसने उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी, जिससे वह तंग आ गया था। रात को जब उसने अपनी पत्नी को फोन पर अपने प्रेमी से बात करते देखा तो गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। जब सास उसे बचाने आई तो उसने उसकी भी हत्या कर दी।

 

 

मौसेरी बहन से 7 साल पहले किया था प्रेम विवाह

यूपी के बुलंदशहर के थाना कोतवाली अंतर्गत काला आम निवासी जेम्स जोसेफ उर्फ बादल ने अपनी मौसेरी बहन कामिनी (39) से साल 2017 में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह पत्नी कामिनी और सास पुष्पा देवी के साथ (62) उनके कानपुर जनपद के चकेरी थानांतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर में रह रहा था। वह एक प्राइवेट संस्थान की कैंटीन में काम करता था। आरोपी ने अपनी पत्नी और सास के शवों को छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अक्टूबर में अचानक लापता हुई कामिनी कई दिन बाद लौटी थी घर

ADCP ईस्ट राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। यह भी सामने आया कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, खासकर जबसे उसकी पत्नी कामिनी का अवैध संबंध सामने आया। ADCP पूर्वी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी के दिल्ली के एक युवक से दो साल से संबंध थे। वह अक्तूबर में बिना बताए गायब हो गई थी। कई दिन बाद घर लौटने पर कामिनी को समझाया। युवक से संबंध खत्म करने के लिए कहा, लेकिन वह बाज नहीं आ रही थी। रविवार रात में कामिनी फोन पर प्रेमी से बात कर रही थी। रोकने पर वह झगड़ा करने लगी, तो गुस्से में कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। उसकी मां पुष्पा बेटी को बचाने आई तो उसे भी मार डाला। पुलिस ने आरोपी जेम्स जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया है। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें…

अलीगढ़ में 25 दिनों में 5 मौतें, क्या कोविड की वजह से बढ़ा हॉर्ट अटैक का खतरा?

2 परिवारों में एक जैसा दावा: आखिर क्या है सच्चाई...भीम सिंह या मोनू शर्मा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ