एक रात, एक सांप और एक लाश...पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सच जान कांप गया पूरा गांव

Published : Apr 17, 2025, 12:50 PM ISTUpdated : Apr 17, 2025, 01:21 PM IST
UP Crime news meerut wife kills husband with snake conspiracy exposed in postmortem

सार

Meerut fake Snake bike Murder Case: मेरठ में एक पति की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। सांप के काटने से हुई मौत का शक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकला हत्या का सच। पत्नी और प्रेमी का खौफनाक प्लान आया सामने।

Meerut murder case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की जान ले ली, लेकिन अंदाज़ ऐसा कि देखने वालों को यकीन हो जाए कि मौत सांप के डसने से हुई। ये कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं, जिसमें नीला ड्रम नहीं, बल्कि जिंदा सांप इस बार कातिल बनाया गया।

एक रात, एक सांप और एक लाश...गांव में मच गया हड़कंप

अमित, मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का रहने वाला था। वह एक साधारण मजदूर था, जो रोज की तरह थककर घर आया, खाना खाया और चारपाई पर सो गया। अगली सुबह जब परिवार वाले जागे तो सामने थी अमित की लाश और चारपाई पर बैठा था एक जिंदा सांप। गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने मान लिया कि नींद में ही सांप ने अमित को डस लिया और उसकी मौत हो गई। कुछ वीडियो भी सामने आए जिसमें एक सांप बिस्तर पर रेंगता दिख रहा है और लोगों का मानना था कि वह अमित को डस रहा था। पूरा गांव इस रहस्य और डर में डूब गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उड़ा दी साजिश की परतें

लेकिन जैसे ही अमित का पोस्टमार्टम हुआ, सच सामने आ गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटकर की गई हत्या थी। ये सुनते ही पुलिस चौकन्ना हो गई और जांच की दिशा बदल दी गई। जांच में जो खुलासा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। अमित की पत्नी रविता का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अमित इस रिश्ते के आड़े आ रहा था। इसी वजह से रविता और उसके प्रेमी ने अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची, एक ऐसी साजिश जो दिखे हादसा, पर हो हत्या।

ऐसे बना ‘सांप वाला प्लान’

रविता और उसके प्रेमी ने एक सपेरे से जिंदा सांप खरीदा। फिर रात में जब अमित सो रहा था, तब उसका गला दबाकर उसे मार दिया। इसके बाद उसकी लाश के नीचे सांप छोड़ दिया ताकि लगे कि मौत सांप के डसने से हुई है। इतना ही नहीं, अपनी साजिश को ‘नेचुरल’ दिखाने के लिए उन्होंने वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। लेकिन वे नहीं जानते थे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनका सारा खेल बिगाड़ देगी।

गिरफ्तार हुई रविता और प्रेमी, कबूला जुर्म

जैसे-जैसे पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई, रविता और उसका प्रेमी शक के घेरे में आ गए। सख्ती से पूछताछ की गई और आख़िरकार दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए सांप की खरीद का सुराग भी तलाश रही है।

यह भी पढ़ें: सास ने बेटी पर लगाया आरोप, फिर रो पड़ी, बोली- “मैं तलाक नहीं लूंगी, फिर भी राहुल संग रहूंगी”

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक