ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया

Published : Dec 08, 2025, 04:30 PM IST
up e challan integration road safety accident data insurance linking

सार

योगी सरकार यूपी में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए ई-चालान प्रणाली का विस्तार कर रही है। 17 जिलों में इंटीग्रेशन शुरू हो चुका है। एआई आधारित डैशबोर्ड, दुर्घटना डेटा विश्लेषण और वाहन बीमा लिंकिंग से रोड एक्सीडेंट और मौतों में कमी लाने का लक्ष्य है।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा मजबूत करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ई-चालान प्रक्रिया को तेजी से इंटीग्रेट किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और यातायात निदेशालय मिलकर ई-चालान पोर्टल का विस्तार, दुर्घटना डेटा विश्लेषण और वाहन बीमा एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।

ई-चालान सिस्टम को वाहन और सारथी एप से जोड़ा जा रहा है, साथ ही एक्सीडेंट डेटा इकट्ठा करने के लिए एक ऑनलाइन डैशबोर्ड बनाया जा रहा है। वाहन बीमा को भी ई-चालान प्रणाली से जोड़ने की तैयारी है। इन सभी कदमों से सड़क हादसों और उनसे होने वाली मौतों में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।

17 जिलों में शुरू हुआ ई-चालान पोर्टल का इंटीग्रेशन

पहले चरण में 17 जनपदों में लागू हुई प्रक्रिया

रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एक विस्तृत कार्ययोजना लागू कर रही है। मुख्य सचिव की बैठक में मिले अनुमोदन के बाद पूरे प्रदेश में ई-चालान इंटीग्रेशन की प्रक्रिया गति पकड़ चुकी है। पहले चरण में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के चालानों को जोड़ते हुए 17 जिलों में ई-चालान पोर्टल का इंटीग्रेशन शुरू कर दिया गया है। यह कार्य एनआईसी की तकनीकी सहायता से किया जा रहा है। इंटीग्रेशन पूरा होने के बाद-

  • चालानों की ट्रैकिंग आसान होगी
  • डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर शीघ्र कार्रवाई की जा सकेगी
  • चालान प्रक्रिया पारदर्शी व टेक्नोलॉजी आधारित बनेगी
  • शेष जिलों में भी यह सुविधा जल्द लागू की जाएगी

एक्सीडेंट डेटा कलेक्शन के लिए बनेगा आधुनिक ऑनलाइन डैशबोर्ड

एआई आधारित प्लेटफॉर्म से सभी डेटा का एकीकरण

यूपी परिवहन विभाग सारथी पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सभी चालानों का इंटीग्रेशन पहले ही पूरा कर चुका है। अब वाहन, सारथी, ई-डार, आई-रैड ऐप और ई-चालान पोर्टल को आपस में जोड़ने के लिए एक एआई आधारित प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है।

इसके साथ ही एक्सीडेंट डेटा के संग्रह और विश्लेषण के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड भी बनाया जा रहा है। विभाग ने ई-डार और आई-रैड ऐप के माध्यम से सभी जिलों से दुर्घटना और चालान डेटा की फीडिंग शुरू कर दी है, जिसके आधार पर सुधारात्मक कदम लागू किए जा रहे हैं।

ई-चालान को वाहन बीमा से जोड़ने की तैयारी

पांच से अधिक चालानों पर बढ़ सकता है बीमा प्रीमियम

सरकार ई-चालान को वाहन बीमा से जोड़ने की दिशा में भी काम कर रही है। प्रस्तावित योजना के तहत-

  • अधिक चालान होने पर वाहन बीमा प्रीमियम बढ़ सकता है
  • दुर्घटना होने पर इलाज और मुआवजे की ऑनलाइन प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी

बीमा कंपनियों ने इस योजना पर सिद्धांततः सहमति दी है, हालांकि प्रीमियम दरों में बदलाव आईआरडीएआई से मंजूरी मिलने के बाद ही संभव होगा। सड़क सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और प्रवर्तन दलों को आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

रोड सेफ्टी में यूपी बनेगा अग्रणी राज्य

योगी सरकार का लक्ष्य टेक्नोलॉजी आधारित प्रभावी प्रवर्तन प्रणाली बनाना है। ई-चालान इंटीग्रेशन, दुर्घटना डेटा विश्लेषण और बीमा लिंकिंग जैसे प्रयास राज्य को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी मॉडल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल
पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा